एक रात में लिखी स्क्रिप्ट,चाचा ने भतीजे के साथ बनाई ऐसी एक्शन मूवी, रिलीज होते ही निकली सुपरहिट – When Sunny Deol frightened to hear dance song refused to get down from car Ziddi movie turn superhit guddu dhanoa raveena tandon entrancing story

Last Updated:October 13, 2025, 14:19 IST
Sunny Deol Ziddi Movie : 90 के दशक में रोमांटिक फिल्मों के बीच कुछ एक्शन फिल्में भी आईं. बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया. ऐसी ही एक फिल्म 1997 में आई थी, जिसमें एक्शन हीरो ने बड़ी मुश्किल से डांस के लिए हामी भरी थी. एक्शन हीरो डारेक्टर के साथ कार में सेट पर पहुंचा था. जैसे ही डांस का नाम सुना तो कार से ही नहीं निकला. यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. आइये जानते हैं दिलचस्प किस्सा….
11 अप्रैल 1997 को सनी देओल की एक्शन फिल्म ‘जिद्दी’ रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी इतनी भावुक कर देने वाली थी कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए थे. फिल्म में सन्नी देओल ने ‘देवा’ का किरदार निभाया था, जो अपनी अदालत लगाता है और न्याय करता है. फिल्म को गुड्डू धनोआ ने डायरेक्ट किया था. बतौर डायरेक्टर ‘ऐलान’ गुड्डू धनोआ की पहली फिल्म थी.
जिद्दी फिल्म में हमें सनी देओल, रवीना टंडन, अनुपम खेर, फरीदा जलाल, आशीष विद्यार्थी, राज बब्बर, शरत सक्सेना लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म में म्यूजिक दिलीप सेन-समीर सेन का था. फिल्म की कहानी रॉबिन हेनरी ने लिखी थी. प्रोड्यूस एनआर पच्चीसिया ने किया था. कुल 7 गाने फिल्म में रखे गए. फिल्म का एक गाना ‘मेरी दिल ले ओ कम्मो किधर’ और ‘हम तुमसे ना कुछ कह पाए’ काफी पसंद किए गए थे.
‘जिद्दी’ मूवी का बजट करीब 7.5 करोड़ रुपये का था. फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 32 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक सुपरहिट मूवी साबित हुई थी. 1997 में यह फिल्म कमाई के मामले में पांचवें नंबर पर थी.
फिल्म के एक रोमांटिक गाने ‘मेरा दिल ले गई ओ कम्मो किधर’ की शूटिंग तीन दिन में हैदराबाद में हुई थी. सनी देओल ने इस डांसिंग को लेकर खासे नर्वस थे. एक बार तो सेट पर पहुंचने के बाद वो कार से ही नहीं निकले थे. डायरेक्टर गुड्डू धनोआ ने अपने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था.
डायरेक्टर गुड्डू धनोआ ने बताया था, ‘जिद्दी मूवी का एक गाना था जिसके बोल थे: ‘मेरा दिल ले गई कोई कमो किधर, मैं ढूंढो उसको इधर-उधर…’ सनी जितना फाइट सीन में कमाल करता है, उतना ही डांस में वो पीछे घुस जाता है. तीन दिन मुझे बोलता रहा कि घर पर आजा, फिर शूटिंग के लिए निकलेंगे. मैं उसके घर गया. घर से कार से निकले. कार में वो बोलता रहा कि मैं आज जबर्दस्त डांस करूंगा. देखते रह जाओगे. जब हम स्टूडियो पहुंचे तो वो कार से ही नहीं निकला. बोलने लगा कि आज डांस नहीं करूंगा, फिर किसी दिन आएंगे.’
जिद्दी फिल्म के निर्माण की कहानी भी दिलचस्प है. फिल्ममेकर बबलू पच्चीसिया ने गुड्डू धनोआ को सनी देओल के साथ एक फिल्म बनाने को कहा. सनी सुपरस्टार थे. गुड्डू नए एक्टर के साथ काम करना पसंद करते थे. शाहरुख खान और अक्षय कुमार सब नए कलाकार थे. फिर कहानी लिखी गई और सनी देओल को सुनाई. सनी को जब पता चला कि फिल्म का डायरेक्शन गुड्डू करेंगे तो वह जोर से हंस पड़े. दोनों बचपन में साथ-साथ खेले थे. दरअसल, धर्मेंद्र गुड्डू धनोआ की सगी बुआ के लड़के हैं. सनी देओल के वह रिश्ते में चाचा लगते हैं.
जिद्दी फिल्म की ज्यादातार शूटिंग हैदराबाद में हुई. मुंबई में फिल्म की शूटिंग हुई. सन्नी देओल का एक घर बांद्रा (खार) में है, उसमें भी फिल्म की शूटिंग हुई थी. मजेदार बात यह है कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से एक दिन पहले गुड्डू धनोआ ने बबलू पच्चीसिया से स्टोरी को फिर से लिखवाने की बात कही थी. कहानी रॉबिन हेनरी की थी. फिर रात में बबलू पच्चीसिया और गुड्डू धनोआ दोनों ने मिलकर फिल्म की स्टोरी, सीन्स नए सिरे से लिखे. फिर रात में एयरपोर्ट गए. कॉफी शॉप पर बैठकर स्टोरी कंप्लीट की.
गुड्डू धनोआ ने एक सवाल के जवाब में फिल्म की सफलता की वजहों का उल्लेख किया. उन्होंने कहा, ‘मेरे ख्याल से फिल्म की बेस्ट स्टोरी, बेस्ट स्क्रीनप्ले, सनी देओल-म्यूजिक और अमेजिंग एक्शन मूवी की सफलता की वजह बने. फिल्म में एक्शन बिल्कुल नया था. रनिंग कार में ब्लास्ट की शुरुआत इस फिल्म से की गई थी. अगर हीरो की लड़ाई सच्ची है तो ही लोगों की पसंद आएगी. सनी देओल पर्दे पर किरदार को इतनी शिद्द्त से जीता है कि लोग उससे जुड़ जाते हैं. उसके चेहरे के हाव-भाव बहुत ही रियल लगते हैं. वह अपने किरदार की फीलिंग्स को परिवार, पिता, बहन-खानदान के लिए बहुत अच्छे से व्यक्त करता है. इसलिए हम सबको वो अच्छा लगता है.’
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 13, 2025, 13:23 IST
homeentertainment
जब डांस करने से घबराए सनी देओल, नहीं उतरे कार से, एक्शन मूवी ने रचा इतिहास