चौमू में SIR डिजिटाइजेशन कार्य पूरा होने पर जश्न, डीजे की धुन पर एसडीएम ने जमकर लगाए ठुमके

जयपुर. राजस्थान के चौमू विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर का डिजिटाइजेशन कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण होने पर प्रशासन ने उत्साह के साथ जश्न मनाया. यह उपलब्धि पूरे जयपुर ग्रामीण जिले में सबसे पहले हासिल की गई है, जिसे लेकर प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. जश्न का आयोजन चौमू तहसील परिसर में किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि चौमू एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ ने सभी बीएलओ, सुपरवाइजर्स और तहसील स्टाफ के साथ मिलकर खुशी जाहिर की. एसडीएम राठौड़ ने कहा कि यह सफलता टीम वर्क का शानदार नमूना है. बीएलओ और सुपरवाइजर्स ने दिन-रात मेहनत कर समय से पहले काम पूरा किया, जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है.जश्न में डीजे की धुन पर सभी ने जमकर नाच-गाना किया. सबसे खास नजारा तब देखने को मिला जब एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ खुद डीजे की बीट पर थिरके. उनके साथ तहसीलदार और सभी बीएलओ और सुपरवाइजर्स भी झूमते-नाचते नजर आए. माहौल पूरी तरह उत्साह से भरा हुआ था. केक काटा गया, मिठाइयां बांटी गईं और एक-दूसरे को बधाई दी गई.चौमू विधानसभा में सबसे पहले यह कार्य पूरा होने से अन्य क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणा मिली है. प्रशासन का लक्ष्य है कि आने वाले चुनावों में मतदाता सूची पूरी तरह त्रुटिरहित और डिजिटल रूप में उपलब्ध रहे. इस सफलता के लिए एसडी ने सभी कर्मचारियों को शाबासी दी और भविष्य में भी इसी जोश के साथ कार्य करने का आह्वान किया.



