Rajasthan

Not only mobiles, now electricity meters will also be smart, smart meters will be installed in 1.43 crore houses by removing old meters, recharge facility will be available like mobile

काजल मनोहर/जयपुर. राजस्थान में बिजली मीटर अब स्मार्ट होंगे. जानकारी के अनुसार, करीब 1.43 करोड़ बिजली कनेक्शन धारकों के स्मार्ट मीटर लगाने का काम जल्द शुरू होने वाला है. विद्युत विभाग के अनुसार स्मार्ट मीटर लगाने में इस पर 14037 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इन मीटर के लगने से बिजली उपभोक्ताओं को भी काफी अधिक फायदा होने वाला है. उसके अलावा बिजली चोरी पर भी लगाम लगेगी.आपको बता दें कि स्मार्ट मीटर योजना के तहत पुराने बिजली मीटर पूरी तरह हटाए जाएंगे. यह काम 27 माह में पूरा किया जाएगा. खास बात यह है कि स्मार्ट मीटर में पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों तरह की सुविधा मिलेगी. प्री-पेड सुविधा यानी जितनी जरूरत उतने का रिचार्ज करा सकेंगे. ऐसे उपभोक्ताओं को बिल में 15 पैसे यूनिट की छूट मिलेगी. वहीं, उपभोक्ता मीटर को कहीं से भी रिमोट कंट्रोल के जरिए मॉनिटर कर पाएंगे.

विद्युत विभाग के अनुसार स्मार्ट मीटर के तहत उपभोक्ताओं को अनेकों सुविधाएं मिलेगी. स्मार्ट मीटर में पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों तरह की सुविधा है. इसके अलावा प्रतिदिन की बिजली खपत और शुल्क (खर्चे) की जानकारी मिलेगी. इस आधार पर मासिक उपभोग की प्लानिंग कर सकेंगे. वहीं घर की सप्लाई बंद होते ही सीधे कंट्रोल रूम में सूचना जाएगी जिसका समाधान तुरंत किया जाएगा. बिजली सप्लाई का लोड अधिक होते ही मोबाइल पर मैसेज आएगा, जिसे उपभोक्ता खुद ठीक कर सकते हैं.

किस डिस्कॉम में कितने लगेंगे मीटरविद्युत विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार जयपुर डिस्कॉम में 47.63 लाख स्मार्ट मीटर इसमें 3138 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. इसके बाद अजमेर डिस्कॉम में 54.32 लाख स्मार्ट मीटर लगेंगे. जिनको लगाने में 3663 करोड़ रुपए खर्च होंगे. वहीं जोधपुर डिस्कॉम में 40.80 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे इनकी लागत 2877 करोड़ आएगी.

खपत के अनुसार लगेंगे पैसेआपको बता दें कि स्मार्ट मीटर में रिचार्ज सिस्टम रहेगा. मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल बिजली उपभोक्ताओं से वर्तमान दरों पर ही उपभोक्ताओं से चार्ज लिया जाएगा. इसके अलावा प्रीपेड बिल में 15 पैसे यूनिट की छूट भी दी जाएगी.

Tags: Electricity Department, Jaipur news, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : October 11, 2024, 17:32 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj