Rajasthan
एसडीएम ने शहीद सैनिकों के घर जाकर बनाई चाय, वीरांगनाओं को रक्षाबंधन की दी बधाई

जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी द्वारा रक्षाबंधन के पर्व पर वीरांगना उर्मिला देवी पत्नी शहीद कम्मोद सिंह, रेखा तोमर पत्नी शहीद रणजीत सिंह और रंजना देवी पत्नी शहीद भागीरथ सिंह को 2100 रुपये नकद, मिठाई की टोकरी, श्रीफल, शाल और मुख्यमंत्री का संदेश देने वीरांगनाओं के घर पहुंचे.