राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल: 6 सगी बहनों की जोड़ी कबड्डी में कर रही कमाल, दर्शकों की उमड़ रही भीड़

हाइलाइट्स
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल अपडेट
करौली जिले के टोडाभीम इलाके की है ये बहनें
टोडाभीम ब्लॉक में सबसे अधिक महिलाओं की टीमें भाग ले रही हैं
करौली. राजस्थान में चल रहे ग्रामीण ओलंपिक खेलों में महिला वर्ग की कबड्डी टीम में करौली जिले के 6 सगी बहनों को एक साथ खेलते देख कर दर्शकों का रोमांचित हो रहे हैं. एक ही पिता की आठ बेटियों में से 6 एक साथ कबड्डी की टीम में साथ-साथ खेल रही हैं. 6 सगी बहनों को एक साथ खेलते देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक खेल मैदान पर पहुंच रहे हैं. वे चाहती हैं कि अच्छा प्रदर्शन कर और आगे बढ़ें. ये बहनें जीत कर अपनी ग्राम पंचायत पंचायत का नाम रोशन करना चाहती हैं.
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों में टोडाभीम के स्टेडियम में टोडाभीम ब्लॉक स्तर पर आयोजित ओलंपिक में माचड़ी ग्राम पंचायत की ओर से टीम में 6 सगी बहन एक साथ कबड्डी में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं. बड़ी बहन ऋषि कुमारी मीणा ने बताया कि राजस्थान सरकार ने खेलों की इस योजना को शुरू करके हमें खेलने का अवसर प्रदान किया है. इससे पहले इस प्रकार के आयोजन हमारे लिए नहीं किए गए. इस ग्रामीण ओलंपिक खेलों के माध्यम से ब्लॉक स्तर पर कबड्डी की टीम में वे 6 बहनें एक साथ खेल रही हैं.
टोडाभीम ब्लॉक में सबसे अधिक महिलाओं की टीमे भाग ले रही हैं
टोडाभीम ब्लॉक खेल प्रभारी चरण सिंह मीणा ने बताया कि टोडाभीम ब्लॉक में सबसे अधिक महिलाओं की टीमें भाग ले रही हैं. इनमें कबड्डी में 30, टेनिस बॉल क्रिकेट में 31 और खो खो में 18 टीमें भाग ले रही हैं. उम्मीद है कि जिला स्तर पर खेलों में टोडाभीम ब्लॉक की महिला टीम ही विजेता बनेगी.
महिलाओं को मिला बड़ा मौका
जिला समन्वयक मुरारीलाल शाक्यवार ने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों से ग्रामीण क्षेत्र से सबसे अधिक महिला वर्ग को फायदा हुआ है. कभी खेलों में भाग नहीं देने वाली बहू-बेटियां, बुजुर्ग, महिला और जो बालिकाएं स्कूल तक नहीं पहुंची थी. उन्हें ग्रामीण ओलंपिक में खेलने का अवसर दिया गया है.
दर्शकों का रोमांच देखते ही बन रहा है
करौली के त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम में करौली ब्लॉक में महिलाओं की रस्साकशी के सेमीफाइनल में काशीपुरा की टीम ने ग्राम पंचायत लोहरा की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है. ग्रामीण क्षेत्र की देहाती पहनावे के ऊपर ही महिलाएं राजस्थान सरकार द्वारा जारी टी-शर्ट को पहनकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करती देखी जा रही हैं. उन्हें देखकर दर्शकों का रोमांच देखते ही बन रहा है.
.
Tags: Kabaddi, Karauli news, Rajasthan news, Sports news
FIRST PUBLISHED : August 21, 2023, 16:27 IST