Rajasthan
Searched the number on internet and called…account cleared | इंटरनेट पर तलाशा नंबर और किया कॉल…खाता हो गया साफ
सावधान… साइबर ठग फर्जी वेबसाइट बनाकर कर रहे ठगी
इंटरनेट पर कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर तलाश कर कॉल न करें… वरना आपके साथ साइबर ठगी हो सकती है।
दरअसल इंटरनेट पर फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगों ने अपने नंबर दे रखे हैं। लोग समस्या के लिए इंटरनेट पर नंबर सर्च कर जैसे ही कॉल करते हैं, उनकी कॉल साइबर ठगों से कनेक्ट हो जाती है। इसके बाद सहायता करने का झांसा देकर या फिर बातों में उलझा कर खाते से रुपए निकाल लिए जाते हैं।