Rajasthan
Seasonal diseases are showing emphasis in the city | शहर में जोर दिखा रहीं मौसमी बीमारियां… अस्पतालों में मरीज बढ़े, वार्डों में बेड फुल
जयपुरPublished: Aug 27, 2023 01:30:14 pm
वायरल फीवर के सबसे ज्यादा मरीज, ठीक होने में लग रहे आठ से दस दिन
अस्पताल में मरीजों की भीड़।
जयपुर. राजधानी में मौसमी बीमारियां प्रकोप दिखा रही हैं। घर-घर में वायरल फीवर, सर्दी, जुकाम, खांसी, निमोनिया के अलावा डेंगू व स्क्रब टाइफस के मरीज मिल रहे हैं। मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के प्रकोप से बचाने के लिए राजधानी के दोनों नगर निगम व्यापक स्तर पर फॉगिंग करवा रहे हैं। दोनों ही नगर निगम प्रतिदिन छह-छह वार्डों में फॉगिंग करवा रहे हैं। एक बार सभी वार्डों में फॉगिंग होने के बाद फिर से फॉगिंग करवाई जाएगी। यानी एक बार फॉगिंग होने के बाद दूसरी बार 20 से 26 दिन में बारी आएगी। वहीं, वीवीआईपी की आवाजाही और शिकायतों के निस्तारण के लिए अलग से टीमें गठित की गई हैं। औसतन 20 शिकायत रोज आ रही हैं।