Seasonal Indian Fruit | Health Benefits of Native Fruit | Immunity Booster Fruit

Last Updated:October 24, 2025, 12:42 IST
Ber Khane Ke Fayde: इस देशी फल में पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर हैं, जो शरीर को कई गंभीर बीमारियों से बचाते हैं. यह फल बाजार में केवल एक महीने के लिए आता है, इसलिए इसे समय रहते खाना जरूरी है. रोजाना सेवन से इम्युनिटी मजबूत होती है और स्वास्थ्य बेहतर रहता है.
ख़बरें फटाफट
बीकानेर. पश्चिमी राजस्थान के जंगलों में एक ऐसा फल मिलता है जो स्वाद के साथ सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है. इनमें से एक है राजस्थानी मीठे बेर. इनको कई लोग भुंगरा भी कहते है. इन दिनों बाजार में यह बेर सूखे मिल रहे है. इन बेर को खाने से शरीर में कई बीमारियों को रोका जा सकता है. इसमें कई तरह के विटामिन उपलब्ध है. आमतौर इस मीठे बेर का सीजन 6 माह तक रहता है. ऐसे में इस सूखे बेर की भी डिमांड बढ़ गई है. यह सुखा बेर खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है. यह बीकानेर के रेगिस्तानी इलाकों में इन दिनों पेड़ों पर बड़ी संख्या में लगे हुए है.
दुकानदार मूली देवी ने बताया कि सूखे बेर की काफी डिमांड रहती है. इस वजह से बाजार में सूखे बेर 100 से 120 रुपये किलो बेच रहे है. यह बेर बीकानेर और इसके आसपास के इलाकों में काफी बड़ी संख्या में उगते है. अभी दिवाली के पास इसका सीजन शुरू होता है. दिवाली के एक माह बाद यह आना बंद हो जाते है. सूखे बेर का स्वाद दोगुना हो जाता है और यह खाने में काफी मीठे होते है. इस देशी फल में पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर हैं, जो शरीर को कई गंभीर बीमारियों से बचाते हैं. यह फल बाजार में केवल एक महीने के लिए आता है, इसलिए इसे समय रहते खाना जरूरी है. रोजाना सेवन से इम्युनिटी मजबूत होती है और स्वास्थ्य बेहतर रहता है.
इस फल को खाने से शरीर में नहीं लगती गंभीर बीमारियांआयुर्वेदिक डॉक्टर मनीष कुमार ने बताया कि बेर को खाने के कई तरह के फायदे है. इसमें भरपूर विटामिन होते है. इसके अलावा यह हड्डियों को मजबूत, वजन कम करने, कैंसर को रोकने में सहायक, हार्ट अटैक को रोकने, तनाव कम करने, मस्तिष्क को सही रखने सहित कई तरह के फायदे है
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
October 24, 2025, 12:42 IST
homelifestyle
केंसर रहेगा दूर…बस एक बार खा लें ये देसी फल, बीमारियां रहेंगी कोसो दूर



