The health of the innocent third class daughter deteriorated died

Last Updated:March 02, 2025, 16:55 IST
8 वर्षीय बेटी जान्हवी तीसरी क्लास में पढ़ती थी. शुक्रवार को ट्यूशन से घर लौटने के बाद तबीयत खराब हुई और सर्दी जुकाम होने लगा, तो परिजन उसे झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गए, जहां गलत इलाज के कारण बच्ची की मौत हो गई. ज…और पढ़ेंX
मृतका 8 वर्षीय जान्हवी सिंह
हाइलाइट्स
परिजन की बेटी की मौत झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से हुई.पुलिस ने आरोपी चिकित्सक मंसूर अली को गिरफ्तार किया.चिकित्सा विभाग ने झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए.
सिरोही:- जिले के आदिवासी अंचल में फैले झोलाछाप डॉक्टरों के नेटवर्क ने एक तीसरी क्लास की स्टूडेंट की जान ले ली. हसते खेलते परिवार की 8 साल की मासूम बेटी को सिर्फ सर्दी जुकाम की तकलीफ थी, लेकिन परिवार ने सोचा नहीं था कि गांव के झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही उनकी बेटी की जान ले लेगी. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन गांव-गांव में फैले झोलाछाप चिकित्सकों के नेटवर्क पर चिकित्सा विभाग की अनदेखी आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.
इंजेक्शन लगाते ही ज्यादा बिगड़ी तबीयतस्वरूपगंज कछोली निवासी नरपत सिंह का कहना है कि 8 वर्षीय बेटी जान्हवी तीसरी क्लास में पढ़ती थी. शुक्रवार को ट्यूशन से घर लौटने के बाद तबीयत खराब हुई और सर्दी जुकाम होने लगा, तो उसे चेक करवाने गांव के ही मंसूर अली के पास ले गए. मंसूर अली ने उसे इंजेक्शन लगाने के लिए कहा. इस पर एक बार परिजनों ने मना किया, लेकिन झोलाछाप डॉक्टर ने कहा कि एक इंजेक्शन लगते ही तबीयत ठीक हो जाएगी.
मंसूर अली ने जाह्नवी को कोई इंजेक्शन लगाया था, जिसके बाद उसे उल्टी होने लगी और उसके होंठ काले हो गए. बेटी की तबीयत लगातार बिगड़ने पर उसे आबूरोड में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों के अस्पताल में हंगामा करने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतका के पिता नरपत सिंह ने झोलाछाप चिकित्सक मंसूर अली के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
कब गांवों में मिलेगी झोलाछाप चिकित्सकों से मुक्ति?पुलिस ने इस मामले में आरोपी झोलाछाप डॉक्टर मंसूर अली को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन सवाल अब भी ये उठ रहा है कि आखिर कब गांवों में आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे इन अवैध चिकित्सकों पर चिकित्सा विभाग कोई कार्रवाई करेगा या फिर इसी तरह मासूम लोगों की जान इन लोगों की लापरवाही की वजह से जाएगी. मामले में सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी का कहना है कि इस मामले की जानकारी मिलते ही विभाग स्तर पर सभी ब्लॉक अधिकारियों को झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
March 02, 2025, 16:55 IST
homerajasthan
झोलाछाप डॉक्टर की एक लापरवाही, जिसने 8 साल की मासूम की ले ली जान, जानें घटना