Business

sebi launches saarthi mobile app for investor education | SEBI ने लॉन्च किया मोबाइल एप Saa₹thi, अब मार्केट की बारीकियां समझना होगा आसान

सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी ने बुधवार को निवेशकों को शिक्षा देने वाला एक मोबाइल ऐप सारथी (Saa₹thi) लॉन्च किया है। बताया जा रहा है कि सारथी इन्वेस्टर्स के बीच सिक्योरिटी मार्केट के बेसिक्स को लेकर जाकरूकता पैदा करेगा।

नई दिल्ली

Published: January 19, 2022 04:35:00 pm

SEBI Saa₹thi App: इन दिनों मोबाइल के माध्यम से स्टॉक ट्रेडिंग खूब पसंद किया जा रहा है। इन सभी को ध्यान में रखते हुए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने निवेशकों की सुविधा के लिए एक अच्छा कदम उठाया है। सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी ने बुधवार को निवेशकों को शिक्षा देने वाला एक मोबाइल ऐप सारथी (Saa₹thi) लॉन्च किया है। बताया जा रहा है कि सारथी इन्वेस्टर्स के बीच सिक्योरिटी मार्केट के बेसिक्स को लेकर जाकरूकता पैदा करेगा। इसकी मदद से मार्केट की बारिकियां समझना और आसान होगा। आप इसका इस्तेमाल अपने एंड्रॉयड या फिर iOS स्मार्टफोन पर कर सकते हैं। मतलब इसे आप प्ले स्टोर और ऐप स्टोर दोनों से डाउनलोड कर सकते हैं।

sebi

sebi

मोबाइल पर ट्रेडिंग करते हैं ज्यादार व्यक्तिगत इन्वेस्टर्स
सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी ने ऐप पेश करते हुए कहा कि निवेशकों को प्रतिभूति बाजार की जानकारी के साथ सशक्त बनाने की दिशा में यह मोबाइल ऐप सेबी का एक और कदम है। अजय त्यागी ने बताया कि व्यक्तिगत निवेशकों की मार्केट में संख्या लगातार बढ़ रही है। इन व्यक्तिगत निवेशकों का एक बड़ा हिस्सा मोबाइल फोन पर ट्रेडिंग करता है। सेबी का यह सारथी मोबाइल एप इन इन्वेस्टर्स के लिए मार्केट से जुड़ी जानकारियों की पहुंचने में मददगार होगा।

 

हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध होगा ऐप
यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। सेबी के ऐप का मकसद निवेशकों को प्रतिभूति बाजार की बुनियादी बातों, केवाईसी प्रक्रिया, कारोबार और निपटान, म्यूचुअल फंड, बाजार के ताजा घटनाक्रम में जानकारी उपलब्ध करवाएगा। इसके अलावा निवेशक शिकायत निपटान व्यवस्था और मार्केट के बारे लोगों में जागरूक भी फैलाएगा।

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj