Entertainment
पत्नी को तलाक दिए बगैर की दूसरी शादी, 3 बच्चों के पिता को कभी पसंद नहीं किया बेटा, आज भी कहता है- काश मेरी मां ने…
02
राज को असली पहचान फिल्म’इंसाफ का तराजू’से मिली थी. इस फिल्म में उन्होंने नेगेटिव रोल किया था. इस फिल्म के रिलीज होते ही राज बब्बर निर्देशक बीआर चोपड़ा के फेवरेट हीरो बन गए थे.80 के दशक में राज ऐसे अभिनेता थे जो विलेन से लेकर हीरो तक सभी किरदारों में आसानी से फिट हो जाते थे. वे ‘प्रेम गीत’, ‘उमराव जान’, ‘निकाह’, ‘अगर तुम ना होते’, ‘मजदूर’, ‘मेहंदी’, ‘आज की आवाज’, ‘हकीकत’, ‘सौ दिन सास के’,’सलमा’,’कॉरपोरेट’, ‘बॉडीगार्ड’, ‘कर्ज’, ‘फैशन’, ‘साहब बीवी और गैंगस्टर 2’, ‘बुलेट राजा’, ‘तेवर’ जैसी फिल्मों के लिए फेमस हैं.