secret box built in dumper opened police surprised fake currency found

Last Updated:March 11, 2025, 18:32 IST
पाली पुलिस ने एक युवक को जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी ने यह नोट अपने डंपर में बनाए गए गुप्त बॉक्स में छुपाकर रखे थे. पुलिस ने उसे जब्त कर जांच शुरू की है.X
डंपर में गुप्त बॉक्स में नकली नोट छुपा कर रहा था तस्करी
हाइलाइट्स
पाली पुलिस ने डंपर ड्राइवर को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया.डंपर में गुप्त बॉक्स से 500-500 के नकली नोट बरामद हुए.पुलिस ने आरोपी की तस्करी की जांच शुरू की.
पाली:- पाली की पुलिस जब अपनी ड्यूटी कर रही थी, तो इस दौरान एक डंपर पर उनको जब संदेह हुआ और उसको रोका. बाद में ड्राइवर से बातचीत की, तो संतोषजनक जवाब नहीं देने पर संदेह के आधार पर पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी. जांच में आरोपी के डंपर में बनाए गए एक गुप्त बॉक्स में नकली नोट बरामद करने में पुलिस को कामयाबी हासिल हुई.
आरोपी इस तरह नकली नोटों की तस्करी कब से कर रहा है, इसको लेकर पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस को इस गुप्त बॉक्स में से 500-500 के नकली नोट मिले हैं, जिसकी पड़ताल की जा रही है कि यह व्यक्ति कब से नकली नोट की तस्करी का काम कर रहा है. एक बार तो इस तरह गुप्त बॉक्स में छुपाकर लाने के मामले से पुलिस भी हैरान रह गई.
पुलिस ने खोला गुप्त बॉक्स, तो रह गई हैरानपाली पुलिस ने एक युवक को जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी ने यह नोट अपने डंपर में बनाए गए गुप्त बॉक्स में छुपाकर रखे थे. पुलिस ने उसे जब्त कर जांच शुरू की है. पुलिस भी एक बार तो हैरान रह गई कि इस तरह से गुप्त बॉक्स में नकली नोट छुपाकर तस्करी के काम को अंजाम दिया जा रहा है.
इस तरह पुलिस ने पकड़ा आरोपीजेतपुर थानाप्रभारी राजेंद्र सिंह की ओर से पाली के सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है, जिसमें बताया गया कि 8 मार्च की रात को अवैध खनन के लिए कार्रवाई के लिए नेहड़ा ओरण गए, जहां दो डंपर खड़े मिले. इसके ड्राइवर कैलाशराम और हुकमाराम को गिरफ्तार किया. मुखबिर से मिली सूचना पर 9 मार्च को ड्राइवर कैलाशराम के डंपर की तलाशी ली, तो उसमें बना रखे गुप्त बॉक्स में 500-500 रुपए के जाली नोट मिले. इसे जब्त किया और इस मामले में आरोपी कैलाशराम को गिरफ्तार किया. आरोपी यह नोट कहां से लेकर आया, ऐसे जाली नोट पहले भी ला चुका है, जैसे सवालों के जवाब जानने में पुलिस जुटी है.
First Published :
March 11, 2025, 18:32 IST
homerajasthan
डंपर में बने गुप्त बॉक्स को खोला तो पुलिस रह गई दंग, बॉक्स में मिली ये चीज