National
Security breach in lok sabha congress mp adhir ranjan chowdhury raise question for security | लोकसभा में सुरक्षा चूक को लेकर अधीर रंजन चौधरी ने उठाए सवाल, बोले- 2001 के आतंकी हमले…

Lok Sabha Security breach: सदन में हुई भारी चूक बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी समेत कई सासंदों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठाए हैं।
लोकसभा में आज संसद की कार्यवाही के दौरान बड़ी सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है। इसको लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कई सवाल खड़े कए हैं। उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर को संसद पर हुए आतंकी हमले की बरसी पर लोकसभा में यह हमला हुआ है, जो गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने आगे कहा कि आज सुबह ही पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ और हम सबने संसद पर हुए उस आतंकी हमले के दौरान शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी है। 2001 का वह आतंकी हमला आज के मामले से अलग था। लेकिन, आज की यह घटना बताती है कि जो सावधानी बरतनी चाहिए थी, वह सावधानी नहीं बरती गई।