Rajasthan

See 37 RAS officers transferred list uproar over cheating in REET Paralympics gold winner Avni lekhara father Praveen posted Jaipur cgnt

जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) में हाल ही में आयोजित हुई बड़ी परीक्षा REET में नकल प्रकरणों के बाद राज्य में सियासी हंगामा मचा हुआ है. रीट में चीट (Cheat in REET) के मामले आने के बाद अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) भी एक्शन में है. एसडीएम, डीएसपी समेत 20 लोगों पर कार्रवाई की गाज गिर चुकी है. इस बीच गुरुवार की रात को राज्य सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के एक साथ 37 अफसरों की तबादला सूची जारी कर दी. हालांकि इसको रीट में गड़बड़ी से जोड़कर नहीं देखा जा रहा है, लेकिन सियासी हंगामे के बीच बड़े पैमाने पर प्रशासनिक तबादले की चर्चा है.

राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने गुरुवार देर रात तबादले के आदेश की सूची जारी की. इस सूची में टोक्यो पैरालम्पिक्स में 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीतने वाली राजस्थान की अवनी लेखरा के पिता प्रवीण कुमार लेखरा का नाम भी शामिल है. अवनी के पिता प्रवीण कुमार को संयुक्त सचिव शिक्षा विभाग ग्रुप 2 राजस्थान जयपुर में पदस्थ किया गया है. कहा जा रहा है कि मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने सीएम अशोक गहलोत से चर्चा के बाद ये आदेश करवाए हैं.

देर रात जारी की गई सूची.

इन अधिकारियों के तबादले
राज्य सरकार द्वारा जारी सूची के अनुसार केसरलाल मीणा का जॉइंट सेक्रेटरी उद्योग विभाग राजस्थान जयपुर के पद पर तबादला किया गया है. डॉ. भागचन्द बघाल को सूरतगढ़ गंगानगर में अतिरिक्त जिला कलक्टर के पद पर नियुक्ति की गई. कैलाश नारायण मीणा को रजिस्ट्रार राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल चिकित्सा विभाग के पद पर पदस्थ किया गया. कमला अलारिया को अतिरिक्त जिला कलक्टर और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सतर्कता गंगानगर के पद पर लगाया गया है.

आरएएस के कुल 37 अफसरों के तबादले किए गए हैं.

इस सूची में उदयभानू चारण को आईजी पंजीयन व मुद्रांक पाली सर्किल की पोस्ट दी गई है. महावीर सिंह-प्रथम को उप निदेशक क्षेत्रीय स्थानीय निकाय बीकानेर के पद पर तबादला कर दिया गया है. विष्णु कुमार गोयल को सहायक कलक्टर जयपुर-सेकेंड के पद पर नियुक्ति दी गई है. राजेन्द्र सिंह शेखावत-प्रथम का एडीएम दूदू के पद पर भेजा गया है. सुनीता मीणा को उपखण्ड अधिकारी जसवन्तपुरा जालोर में पदस्थ किया गया है. महावीर सिंह को उपनिदेशक क्षेत्रीय, स्थानीय निकाय विभाग, बीकानेर भेजा गया है. राम रतन सौकरिया को अतिरिक्त आयुक्त, उपनिवेशन कम राजस्व के पद पर बीकानेर भेजा गया है. सूची में 37वें नंबर में शामिल है देवी सिंह को उपखंड अधिकारी, राजखेड़ा धौलपुर भेजा गया है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj