अब एयर फेयर की नो टेंशन, Alliance Air लाई ‘Fare Se Fursat’ प्लान, अब टिकट का किराया हमेशा रहेगा फिक्स! | No more airfare worries Alliance Air launches Fare Se Fursat plan ticket fares will always remain fixed

Last Updated:October 14, 2025, 10:19 IST
Fare Se Fursat: नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने Alliance Air की Fare Se Fursat स्कीम लॉन्च की है. अब चाहे टिकट पहले लें या फ्लाइट टेकऑफ करने से ठीक पहले, हवाई किराया फिक्स रहेगा.
Fare Se Fursat: रीजनल एयरलाइन एलाइंस एयर (Alliance Air) ने पैसेंजर्स को बड़ी राहत देने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है. इस पहल का नाम है फेयर से फुर्सत (Fare Se Fursat). केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने कल ही इस पहल का ऐलान किया है, जिसका मकसद पैसेंजर्स को समय के साथ बदलते हवाई किरायों के तनाव से छुटकारा दिलाना है.
अब इस पहल के जरिए पैसेंजर्स को हमेशा एक फिक्स फेयर मिलेगा. अब आप चाहे टिकट महीनों पहले बुक कराएं या फिर फ्लाइट से ठीक एक दिन पहले, फ्लाइट का किराया एक ही रहेगा. फिलहाल यह पायलट प्रोजेक्ट 13 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2025 तक कुछ चुनिंदा मार्गों पर लागू किया गया है. करीब ढाई महीने के इस ट्रायल फेज के नतीजों के आधार पर इस योजना का भविष्य निर्धारित किया जाएगा.
वहीं, इस पहल को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन था कि देश का आम नागरिक और मिडिल क्लास भी हवाई सफर कर सके. इस विजन को सुनिश्चित करने के मकसद से इस पहल की शुरूआत की गई है. ‘फेयर से फुर्सत’ स्कीम पूरी तरह उड़ान- उडे़ देश का आम नागरिक योजना के तेहत लागू की गई है.
उन्होंने कहा, हमारा मकसद एविएशन सेक्टर को पूरी तरह पैसेंजर के अनरूप बनाना है. इससे पहले मंत्रालय की पहल पर एएआई एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफे (Udan Yatri Cafes) की शुरूआत की गई थी. इन कैफे में पैसेंजर्स को ₹10 में चाय, ₹20 में कॉफी और स्नैक्स दिए जा रहे हैं. अब हमने एक कदम आगे बढ़ते हुए किराए की सबसे बड़ी चिंता को खत्म करने की कोशिश की है.
एलायंस एयर के चेयरमैन अमित कुमार ने बताया कि यह पहल पैसेंजर्स का में भरोसा हासिल करने का एक प्रयास है. एयरलाइंस इस पहल के जरिए टियर-2 से टियर-3 शहरों से यात्रा करने वाले नए पैसेंजर्स को राहत मिलेगी. वहीं, एलायंस एयर के सीईओ ने बताया कि इंडियन एविएशन मार्किट डायनामिक प्राइसिंग मॉडल पर काम करता है. यानि टिकट का दाम डिमांड, सीजन और उपलब्धता के हिसाब से बदलता रहता है.
डायनामिक प्राइसिंग मॉडल के चलते पैसेंजर्स को अंतिम समय पर अक्सर महंगे टिकट खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ता है. फेयर से फुर्सत उसी समस्या का हल लेकर आई है. इस स्थायी किराये की व्यवस्था से पैसेंजर्स को ट्रैवल प्लान बनाने में आसानी होगी. खासकर त्योहारों और छुट्टियों के मौसम में जब टिकट रेट आसमान छू जाते हैं, पैसेंजस को एक ही किराए पर एयर टिकट उपलब्ध रहेगी.
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to …और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 14, 2025, 09:35 IST
homenation
फेयर की नो टेंशन, Alliance Air लाई ‘Fare Se Fursat’ प्लान, फिक्स रहेगा किराया