see-the-best-photo-collection-of-jaipur-on-foundation-day-photo-exhibition-organized – हिंदी
जयपुर . देश के खूबसूरत शहरों में से एक जयपुर का आज 297वां स्थापना दिवस है. ऐतिहासिक इमारतों से लेकर यहां का परकोटा भी दुनियाभर में प्रसिद्ध है. आपको बता दें कि 18 नवंबर 1727 को राजा सवाई जयसिंह द्वितीय ने जयपुर की स्थापना की थी. स्थापना दिवस को लेकर शहर में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
विद्याधर भट्टाचार्य ने किया डिजाइन जयपुर की ऐतिहासिक इमारतों और शहर को विद्याधर भट्टाचार्य ने डिजाइन किया था. जयपुर की बदलती सुंदरता को कई दिग्गज फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद किया. इसकी खूबसूरती को बयां करने वाली तस्वीरों में जयपुर के हेरिटेज मॉन्यूमेंट्स, वॉल सिटी, मंदिर, फेस्टिवल, शहर की पुरानी गलियां, कल्चर की बेहद खूबसूरत तस्वीरें हैं.
70 फोटोग्राफर्स की बेहतरीन फोटो का कलेक्शन जयपुर स्थापना दिवस पर जयपुर के हॉटल ITC राजपूताना में लगी एग्जिबिशन में बदलते हुए जयपुर के इतिहास और इमारतों को भव्य रूप में देख सकते हैं, इसमें जयपुर के कल्चर, यहां के फेस्टिवल, प्राचीन ऐतिहासिक इमारतें, प्राचीन मंदिर, जयपुर राजपरिवार की बेहतरीन फ़ोटो शामिल हैं. इस फोटो एग्जिबिशन में जयपुर के हवामहल, जंतर-मंतर, जलमहल, आमेर फोर्ट जैसी बेहतरीन ऐतिहासिक इमारतों की वर्षों पुरानी फोटो हैं जो आज समय के साथ बदल गई हैं. इन तस्वीरों के माध्यम से आज से 100 साल पहले के जयपुर को एक ही जगह देख सकते हैं. ऐतिहासिक इमारतों के साथ यहां के प्रसिद्ध परकोटा का मार्केट और बाजारों की रोनक जो समय के साथ बदल गई है, इन सभी प्रकार की फ़ोटो को एक ही जगह पर देख सकते हैं.
विंटेज कैमरों से ली गई थी ये वर्षों पुरानी तस्वीरेंएग्जिबिशन में लगी फोटो को आज के आधुनिक कैमरों से नहीं बल्कि पुराने समय के विंटेज कैमरों से फोटोग्राफर्स ने खींची थी. इस फोटो क्लेशन में जयपुर के हर इलाके की बेहतरीन फोटो जिन्हें पहले किसी ने नहीं देखा है, साथ ही यहां एक विशेष गैलरी भी हैं जहां हर समय जयपुर की ऐतिहासिक फोटो को यहां सजाकर रखा जाता हैं. इन्हें पर्यटक हर समय देख सकते हैं. आपको बता दें अगर आप भी फोटोग्राफी के दीवाने हैं तो सीजन 16 से 23 नवंबर तक होटल आईटीसी की वेलकम आर्ट गैलरी देख सकते हैं. यहां पब्लिक की एंट्री बिल्कुल फ्री है.
Tags: Jaipur news, Local18, News 18 rajasthan
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 17:27 IST