Rajasthan
विश्व के चार सबसे ऊंचे पहाड़ों पर तिरंगा फहरा चुकी सीकर की ये बेटी, देखें फोटो

पर्वतारोही गोता ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले गीता दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट एकोनकागुआ फतेह की थी. उसके बाद यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी एल्ब्रुस ने पहुंची, फिर तीसरे नंबर पर अफ्रीका महाद्वीप की किलिमंजारो और चौथी बार में ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप की सबसे ऊंची माउंट कोस्कीयूज्को को फतेह किया.