देखो ये जिंदा है! पूनम ने बनाया मौत का मजाक, सोशल मीडिया पर चल रही है हंसी-ठिठोली – poonam pandey is alive she faked her death for cancer awareness people reacted on x
नई दिल्ली. मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की टीम ने उनके इंस्टाग्राम ID से पहले उनकी मौत की खबर डाली. बाद में उनकी टीम ने मीडिया से सर्वाइकल कैंसर से उनके मौत होने की पुष्टि की. लेकिन, इसके बावजूद भी सस्पेंस बरकरार था. काफी लोगों को शुरू में लगा कि शायद उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हुआ हो गया है. काफी लोगों ने इसे फेक बताते हुए PR स्टंट माना लिया था और आज ये बात सच भी निकली. आज यानी 3 फरवरी को खुद पूनम पांडे ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर बताया कि वो जिंदा हैं और उन्हें सर्वाइकल कैंसर भी नहीं है. मॉडल ने कहा कि उन्होंने अपनी मौत की खबर कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए फैलाई थी. इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पूनम पांड ट्रेंड कर रही हैं. इन पर खूब मीम भी साझा किए जा रहे हैं.
X पर #PoonamPandey ट्रेंड कर रहा है और लोग जमकर मीम शेयर कर रहे हैं. मीम के साथ ही कई लोग पूनम पांडे के इस स्टंट को लेकर सवाल भी खड़े कर रहे हैं.
Poonam pandey reading her Instagram comment section☠️ #PoonamPandey pic.twitter.com/CAJuDHrAdv
— GEMS OF MEMES (@ursgoodwisher) February 3, 2024