Rajasthan

बीज बदला, तकदीर बदली! धौलपुर के किसान ने किन्नू से बना लिया लाखों का फार्मूला, आप भी देखें

Last Updated:December 31, 2025, 19:05 IST

Agriculture News : पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले में एक किसान ने पारंपरिक खेती छोड़ किन्नू की खेती अपनाकर अपनी आमदनी में कई गुना बढ़ोतरी कर ली है. किसान द्वारका प्रसाद पिछले करीब 28 वर्षों से किन्नू की खेती कर रहे हैं और महज डेढ़ से दो बीघा जमीन से हर साल करीब दो लाख रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं, जिससे वे आसपास के किसानों के लिए प्रेरणा बन गए हैं.

पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले में एक किसान की किस्मत किन्नू की खेती से कुछ ऐसी चमकी है कि वह अपनी सालाना खेती से होने वाली सालाना इनकम में 4 से 5 गुना की बढ़ोतरी किन्नू के फल को अपने खेत में लगाकर कर रहा है. पहले परंपरागत खेती के तौर पर गेहूं चना पैदा करने वाले द्वारका प्रसाद अब किन्नू के फल की खेती कर रहें हैं. द्वारका प्रसाद के मुताबिक, वह किन्नू के फल की खेती लगातार 27 से 28 वर्षों से करते आ रहे हैं.

किसान द्वारका प्रसाद बताते हैं किन्नू के फल का पौधा राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से लेकर आते हैं. किन्नू के फल की खेती करने में सबसे बड़ा फायदा यही है किन्नू के पौधे को एक बार लगाने पर वह 30 से 35 साल तक फल देता रहता है. किसान द्वारका प्रसाद 1.50 से 2 बीघा खेत में किन्नू के फल की खेती कर रहे हैं और 1.50 से 2 बीघा खेत में कम से कम 6 से 8 हजार रुपए की लागत लग जाती है.

इस फल की खेती से मात्र डेढ़ से 2 बीघा के खेत में हर वर्ष ₹2 लाख का मुनाफा कमा रहें हैं मार्च के महीने में किन्नू का फल लगना शुरू हो जाता है और अगस्त के महीने में इसे तोड़कर मंडी में ₹20 से लेकर 30KG के भाव से बेच दिया जाता है. द्वारका प्रसाद बताते हैं किन्नू के पौधे में फूल लगने के समय सफेद मक्खी नामक कीट लग जाता इसके उपचार में साफ नाम के पाउडर को पानी में घोलकर पौधे पर छिड़क दिया जाता है.

Add as Preferred Source on Google

किन्नू के पौधे में फंगस लगने पर लांसर गोल्ड दवा का उपयोग किया जाता है और किन्नू के पौधे में घर मे निर्मित देसी खाद का प्रयोग किया जाता है जिससे पौधे मजबूत और स्वस्थ बने रहते हैं. जानकारी के अनुसार इस फल की खेती में पानी की आवश्यकता भी बहुत कम पड़ती है.

किन्नू के पौधे में पानी साल में 5 से 6 भर बार दिया जाता है गर्मी के मौसम में पानी तीन बार दिया जाता है इसके साथ-साथ ही किन्नू का फल शरीर के लिए बहुत फायदेमंद भी बताया जाता है इसका सेवन करने से शरीर को विटामिन सी मिलता है और शरीर की पाचन क्रिया भी बेहतर हो जाती है मानव शरीर इसके सेवन से एनर्जी से भरा हुआ रहता है.

First Published :

December 31, 2025, 19:05 IST

homerajasthan

धौलपुर का किसान करता है किंन्नू की खेती होती है मोटी कमाई

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj