National

पठानी सूट और कंधे पर हथियार! सांबा में दिखे 3 आतंकी, सुरक्षाबलों ने जंगल में शुरू किया बड़ा ऑपरेशन | Jammu Kashmir Samba News: Encounter As Terrorist Hideout Suspected, Army Police Launch Joint Search Operation

Last Updated:December 16, 2025, 23:50 IST

Jammu And Kashmir News: सांबा के मानसर में तीन हथियारबंद आतंकियों के देखे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. एक लोकल ने दावा किया कि उसने पठानी सूट पहने और बैग टांगे तीन संदिग्धों को देखा. पुलिस और सेना ने जंगल को घेर लिया है और संयुक्त तलाशी अभियान जारी है.

ख़बरें फटाफट

पठानी सूट और कंधे पर हथियार! सांबा में दिखे 3 आतंकी, जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरूआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाई गई सांकेतिक तस्वीर.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में सुरक्षाबलों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. यहां के मानसर इलाके में तीन संदिग्ध आतंकवादियों के देखे जाने की खबर से हड़कंप मच गया है. एक स्थानीय व्यक्ति के दावे के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने तुरंत एक्शन लेते हुए एक बड़ा संयुक्त तलाशी अभियान (Joint Search Operation) शुरू कर दिया है. चश्मदीद के मुताबिक, यह घटना मानसर के चरवा इलाके की है. उसने तीन लोगों को हथियारों के साथ देखा. इनमें से दो आतंकियों ने पठानी सूट पहन रखा था और उनके कंधों पर भारी पिट्ठू बैग थे. यह हुलिया अक्सर घुसपैठ करने वाले आतंकियों का होता है. स्थानीय नागरिक ने समझदारी दिखाते हुए पहले अपने दोस्तों को और फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. जंगल और आसपास के रास्तों पर सघन तलाशी ली जा रही है ताकि आतंकी किसी भी हाल में बचकर भाग न सकें.

सिर्फ सांबा नहीं, उधमपुर से कश्मीर तक आतंकियों पर कड़ा प्रहार

सांबा में संदिग्धों की मौजूदगी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि यह घटना ऐसे समय में हुई है जब जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां और उनके खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई दोनों तेज हैं. घाटी में आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं.

उधमपुर में खूनी मुठभेड़ और शहादत: सांबा अलर्ट से ठीक पहले उधमपुर जिले के मजालता तहसील में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई थी. सोहन गांव में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर एसओजी ने ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान कांस्टेबल अमजद पठान शहीद हो गए, जबकि शुरुआती गोलीबारी में एक आतंकी के घायल होने की भी खबर है.

14 सिम कार्ड और ‘डिजिटल जिहाद’ पर चोट: जमीनी लड़ाई के साथ-साथ पुलिस ‘कीबोर्ड वारियर्स’ पर भी टूट पड़ी है. काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) ने सोशल एक्टिविज्म की आड़ में चल रहे एक बड़े आतंकी भर्ती नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. श्रीनगर, बारामूला, पुलवामा समेत 7 जिलों में 12 ठिकानों पर छापे मारे गए. पुलिस ने 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनके पास से 10 मोबाइल, 1 लैपटॉप और 14 सिम कार्ड जब्त किए हैं.

निशाने पर पूरा ‘इकोसिस्टम’: सुरक्षाबल अब सिर्फ बंदूकधारियों को नहीं, बल्कि उनके पूरे सपोर्ट सिस्टम को खत्म कर रहे हैं. ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGW), ऑनलाइन प्रोपेगेंडा फैलाने वाले और हवाला के जरिए टेरर फंडिंग करने वाले अब सीधे निशाने पर हैं. मकसद साफ है- आतंकियों की मदद करने वाली हर कड़ी को तोड़ना.

About the AuthorDeepak Verma

दीपक वर्मा (Deepak Verma) एक पत्रकार हैं जो मुख्‍य रूप से विज्ञान, राजनीति, भारत के आंतरिक घटनाक्रमों और समसामयिक विषयों से जुडी विस्तृत रिपोर्ट्स लिखते हैं. वह हिंदी के डिजिटल न्यूजरूम में डिप्टी न्यूज़…और पढ़ें

Location :

Srinagar,Jammu and Kashmir

First Published :

December 16, 2025, 23:49 IST

homenation

पठानी सूट और कंधे पर हथियार! सांबा में दिखे 3 आतंकी, जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj