क्या आप कर रहे हैं ट्रिप की प्लानिंग? Google Gemini की लें मदद, आसान हो जाएगा बैग पैक करना

नई दिल्ली. जब कभी भी किसी लंबी छुट्टी में ट्रिप पर जाना हो तो पैकिंग और प्लानिंग का काम काफी थका देने वाला और समय लेने वाला होता है. एक हाल ही में हुए सेंससवाइड स्टडी से पता चला है कि सामान पैक करना ब्रिटेनवासियों के लिए एक बड़ी चुनौती है, लगभग एक तिहाई (32%) लोग सामान पैक करने के लिए काम से समय निकालते हैं तथा एक चौथाई (28%) लोग इसे अत्यधिक तनावपूर्ण मानते हैं.
Google Gemini पैकिंग प्रोसेस को आसान बनाने के लिए एक सॉल्यूशन ऑफर करता है. ये आपके द्वारा बताए गए विवरणों के आधार पर एक पर्सनलाइज्ड पैकिंग लिस्ट तैयार कर सकता है, जिससे आपको जरूरत से ज्यादा सामान पैक करने से बचने में मदद मिलती है. ये देखा गया है कि लोग अक्सर अपने ट्रिप के लिए जरूरत से ज्यादा सामान पैक कर लेते हैं.
जेमिनी पैकिंग को सरल बनाता है ताकि आप केवल जरूरी चीजें ही लेकर जाएं. जेमिनी का इस्तेमाल करने के लिए, अपना डेस्टिनेशन, एयरलाइन और ट्रैवल डेट आपको बताना होगा. ऐप मौसम, बैगेज अलाउंस और आपकी प्लान की गई एक्टिविटीज के आधार पर पैकिंग लिस्ट जनरेट करेगा.
ये भी पढ़ें: 10 हजार से कम में आ रहा Realme का एक जबदस्त फोन, पहली सेल में मिलेगा डिस्काउंट भी, भरभर कर मिलेंगे फीचर्स
उदाहरण के तौर पर बात करें तो अगर आप जेमिनी से पूछें कि बोडरम (तुर्किये में एक जगह) की दो हफ्ते की ट्रिप के लिए मुझे क्या पैक करना चाहिए और बजट एयरलाइन पर इकॉनमी क्लास की टिकट चाहिए. साथ ही कपड़े और बाकी आइटम्स एडिशनल चार्ज से बचने के लिए किस तरह रखें जाएं. इस पर जेमिनी आपकी तुर्किये की यात्रा के लिए हल्के सामान पैक करने का सुझाव देगा और कपड़ों और जरूरी चीजों की डिटेल लिस्ट उपलब्ध कराएगा.
अगर आप जेमिनी से पूछें. ‘मैं 5 दिनों के लिए एरिजोना की ट्रिप प्लान कर रहा हूं. मुझे क्या पैक करना चाहिए’. ऐसे में जेमिनी आपको उस ट्रिप के बारे में सभी जरूरी जानकारी बता सकता है जिसकी आप प्लानिंग कर रहे हैं. उदाहरण के लिए बात करें तो ये आपको आरामदायक ट्रिप के लिए सनस्क्रीन, टोपी, ट्रैकिंग शूज, कपड़े आदि पैक करने की सलाह दे सकता है.
अगर आप भी अपनी पैकिंग को बेहतर तरीके से करना चाहते हैं तो एंड्रॉयड में Gemini ऐप को डाउनलोड कर लें या iOS में इसे गूगल ऐप के जरिए एक्सेस करें. ये टूल आपका समय बचा लेगा और पैकिंग की आपकी चिंता को भी दूर रखेगा.
Tags: Google, Mobile apps, Tech news
FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 11:40 IST