धर्म बहन को देखकर डोली भाई की ‘नीयत’, जीप में बिठाकर ले गया और कर डाला बड़ा कांड, सच्चाई सुन सन्न रह गए परिजन

Last Updated:March 03, 2025, 12:55 IST
Chittorgarh News : चित्तौड़गढ़ के भदेसर थाना इलाके में एक भाई ने अपनी धर्म बहन का गला घोंटकर उसे मार डाला. आरोपी कर्ज में डूबा हुआ था और उसकी नजर धर्म बहन के गहनों पर टिकी हुई थी. गहनों को लूट के लिए उसने अपनी …और पढ़ें
आरोपी भाई बहाने से धर्म बहन को अपने साथ ले गया.
हाइलाइट्स
भाई ने कर्ज चुकाने के लिए धर्म बहन की हत्या की.आरोपी ने गहने लूटने के लिए बहन का गला दबाया.पुलिस ने 48 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार किया.
चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर थाना इलाके के हाज्याखेड़ी नदी की पुलिया पर दो दिन पहले मिली महिला की लाश के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. भदेसर थाना पुलिस और साइबर सेल ने संयुक्त रूप से जांच पड़ताल कर महज 48 घंटे के भीतर इस ब्लांइड मर्डर केस को सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके धर्म भाई ने की थी. आरोपी कर्ज में डूबा हुआ था. उसने धर्म बहन को जब जूलरी पहने देखा तो उसकी नीयत डोल गई।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि महिला की पहचान मीना पत्नी हुक्मीचन्द मेनारिया के रूप में हुई. वह उदयपुर जिले के वल्लभनगर थाना इलाके के रूण्डेडा के आजाद नगर की रहने वाली थी. पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाया. फिर शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया. उसके बाद पुलिस ने इस ब्लांइड मर्डर की जांच-पड़ताल की. इस दौरान पुलिस का शक मीना के धर्म भाई रमेश चन्द्र (38) पर शक गया. वह भी उदयपुर जिले के खेरोदा थाना इलाके के बासड़ा रोड वाना का रहने वाला है.
उधार देने वाले उस पर उधारी चुकाने का दबाव बना रहे थेपुलिस ने उसे पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. रमेश गाय भैंस खरीदने और बेचने का व्यापार करता हैं. उसने मीना को बीते करीब 12 बरस से धर्मबहन बना रखा था. वह अक्सर उसके घर आता जाता था. आरोपी नशे और जुआ सट्टा खेलने का आदी है. इसके कारण उस पर काफी कर्जा हो गया था. रमेश को रुपये उधार देने वाले उस पर उधारी चुकाने का दबाव बना रहे थे.
कर्जा उतारने के लिए रची साजिशआरोपी को इस बात का पता था कि मीना सोने चांदी के जेवर पहनती है. आरोपी ने कर्जा उतारने के लिए सोची समझी साजिश के तहत चार दिन पहले मीना को गाय दिलाने के बहाने गांव से बाहर बुलाया. उस दिन भी मीना काफी जेवर पहने हुई थी. रमेश उसे फिर अपनी पिकअप में बिठाकर मंगलवाड़ की तरफ ले गया. वहां से चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे स्थित हाज्याखेडी पुलिया के पास ले गया. वहां जाकर उसने धोखे से मीना का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. फिर उसके सोने के जेवर खोल लिए और उन्हें लेकर फरार हो गया. बहरहाल पुलिस इस मामल की और भी कड़ी से कड़ी जोड़ने की कोशिश कर रही है.
Location :
Chittaurgarh,Chittaurgarh,Rajasthan
First Published :
March 03, 2025, 12:55 IST
homerajasthan
धर्म बहन को देखकर डोली भाई की ‘नीयत’, जीप में बिठाकर ले गया और कर डाला कांड