Rajasthan
दोस्ती की ऐसी मिशाल देख आप करेंगे गर्व, एक साथ पांच दोस्तों ने हासिल की सफलता, राजस्थान पुलिस में हैं कांस्टेबल

03
सादलवा की पदम कंवर पुत्री रेवत सिंह, मनिता कंवर पुत्री भगवान सिंह, कृष्णा कंवर पुत्री रेवत सिंह, प्रतीक्षा कुंवर पुत्री गणपत सिंह, रवीना कंवर पुत्री दिलीप सिंह पांचों ने गांव में रहकर एक साथ राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी की. इन युवतियों से प्रेरित होकर आस-पास के आदिवासी बहुल गांवों की लड़कियां भी पुलिस सेवा में जाने के लिए प्रोत्साहित हो रही है.