‘सनी देओल को देख आती है धरम जी की याद’, आशा पारेख ने बताया धर्मेंद्र की कॉपी, हेमा मालिनी को बताया स्ट्रॉन्ग

Last Updated:December 06, 2025, 23:59 IST
आशा पारेख का कहना है कि सनी देओल धर्मेंद्र के सबसे ज्यादा मिलते-जुलते बेटे हैं, उन्होंने सनी को बहुत भावुक, बिल्कुल धरम जी जैसा बताया. उन्होंने देओल परिवार के साथ बिताए यादगार पलों को याद किया.
आशा पारेख ने धर्मेंद्र के साथ कई हिट फिल्में दीं.
मुंबई. आशा पारेख के लिए धर्मेंद्र की यादें सिर्फ फिल्मों या पुराने मैगजीन कवर तक सीमित नहीं हैं . ये उनके दिल के कोनों में, पुरानी दोस्ती की गर्माहट में और उस अनोखी नजदीकी में बसी हैं, जो सिर्फ गोल्डन एरा के को-स्टार्स के बीच होती है. उनकी जोड़ी ने हिंदी सिनेमा का एक पूरा दौर परिभाषित किया. दोनों ने साथ में ‘आए दिन बहार के’, ‘शिकार’, ‘आया सावन झूम के’, ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘समाधि’, ‘चिराग’ और ‘कन्यादान’ जैसी हिट फिल्में दीं.
ये जोड़ी दर्शकों की पसंदीदा रही और उनकी दोस्ती ने फिल्मों के बाद भी सालों तक अपना रंग बनाए रखा. 24 नवंबर 2025 को धर्मेंद्र के निधन के बाद, आशा पारेख उनके साथ बिताए प्यार भरे लम्हों, उपलब्धियों और उस गहरी छाप को याद कर रही हैं, जो उन्होंने अपने करीबियों पर छोड़ी. आशा पारेख ने एनडीटीवी से बात करते हुए धर्मेंद्र के पीछे छुपे इंसान, देओल फैमिली से अपने रिश्ते के बारे में बात की.
आशा पारेख ने कहा, “मैं पूरे परिवार को जानती हूं.” जब उनसे पूछा गया कि धर्मेंद्र के बच्चों में कौन सबसे ज्यादा उनके जैसा है, आशा पारेख ने बिना देर किए जवाब दिया. “सनी! सनी बिल्कुल उनके जैसे दिखते हैं और बहुत भावुक भी हैं, जैसे धरम जी.” यानी आशा को सनी देओल में धर्मेंद्र की झलक नजर आती है.
सनी देओल की सेंसिविटी दिलाती है धर्मेंद्र की याद
आशा पारेख ने कहा कि उनके लिए ये समानता सिर्फ चेहरे तक सीमित नहीं है- बल्कि इमोशंस, सच्चाई और संवेदनशीलता में भी है, जो उन्हें धर्मेंद्र की याद दिलाती है. देओल फैमिली से उनका रिश्ता दशकों पुराना है. उन्होंने धर्मेंद्र की सबसे बड़ी बेटी विजेता को अपनी गोद में बैठा याद किया. वह उन्हें प्यार से लाली बुलाती हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म के सेट पर धर्मेंद्र लाली को लेकर आते थे, तो उन्हें खिलाया है.
आशा पारेख ने हेमा मालिनी को बताया स्ट्रॉन्ग
आशा पारेख ने कहा कि उनके पास उनकी एक तस्वीर भी है. उसी तरह उन्होंने हेमा मालिनी के बारे में भी कहा, “वो बहुत अच्छी इंसान हैं और बहुत मजबूत महिला हैं.” आशा पारेख इस दौरान भावुक होते नजर आईं, जैसे वो किसी को-स्टार के बच्चों को नहीं, बल्कि अपने करीबियों को याद कर रही हों.
About the AuthorRamesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
December 06, 2025, 23:59 IST
homeentertainment
‘सनी देओल को देख आती है धरम जी की याद’, आशा पारेख ने बताया धर्मेंद्र की कॉपी



