Fire Incident: भीलवाड़ा में धू-धू कर जली दुकानें, 1 कार 2 बाइक सहित सभी सामान हुआ राख, बड़ी देर से पाया काबू

Last Updated:May 12, 2025, 15:30 IST
Fire Incident: भीलवाड़ा बाजार में अचानक गाड़ी के गैरेज में आग लग गई. इस आग ने यहां खड़ी एक वैन, तीन बाइक और एक मोपेड को अपनी चपेट में ले लिया. कुछ देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और पास की डेयरी शॉप और परचूनी कि…और पढ़ेंX
गाड़ी चलकर पूरी तरह हुई राख
हाइलाइट्स
गैरेज में आग से वैन, तीन बाइक और मोपेड जलकर खाकआग ने पास की डेयरी और किराना दुकानों को भी चपेट में लिया.फायर ब्रिगेड ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
भीलवाड़ा. लगातार बढ़ती गर्मी के साथ अब आग लगने की घटनाएं भी बढ़ने लगीं हैं. भीलवाड़ा जिले के बागोर थाना क्षेत्र में स्थित एक मैकेनिक गैरेज पर अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई.देखते ही देखते आग ने गैराज में खड़ी वैन, तीन बाइक और एक मोपेड अपनी चपेट में ले लिया है. वहीँ आग लगने से पास में स्थित 2 अन्य दुकानों में भी फैल गई.
2 घंटे से ज्यादा देर की मशक्कत के बाद पाया काबू इससे दुकानों में रखा किराने का सामान और डेयरी प्रोडक्ट जलकर राख हो गया. आग लगने के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. आग लगती देख बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए और इस दौरान उन्होंने अपने-अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब 2 घंटे से ज्यादा देर की मशक्कत के बाद काबू पाया गया हैं.
गाड़ियों के गैराज में अचानक लगी आग बागौर थाने के हेड कॉन्स्टेबल श्यामलाल ने कहा कि चमारी खेड़ा में सुनील गाडरी की तीन दुकानें हैं इनमें एक में गाड़ियों का गैरेज और दो में किराना और डेयरी है. गाड़ियों के गैराज में अचानक आग लग गई. इस आग ने यहां खड़ी एक वैन, तीन बाइक और एक मोपेड को अपनी चपेट में ले लिया. कुछ देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और पास की डेयरी शॉप और परचूनी किराने की दुकान में भी आग फैल गई. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब 2 घंटे से ज्यादा देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया हैं. आग लगने से लाखों रुपए के माल का नुकसान हुआ है गनीमत रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई हैं प्रथम दृष्टया वेन में शॉर्ट सर्किट आग का कारण माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है जांच के बाद आग लगने के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
ग्रामीणों ने इस तरह आग बुझाने की कोशिश वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह आज की हमें सूचना मिली तो आसपास के सभी लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती उससे पहले हमने पानी की बाल्टी मिट्टी और अन्य सामानों के जरिए आग बुझाने का प्रयास किया.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
homerajasthan
तपती गर्मी में आग का कहर, भीलवाड़ा में धू-धू कर जल उठीं दुकानें