मुस्लिम बुजुर्ग का हुलिया देखकर पुलिस ने पूछा- ‘कौन हो बाबा?’ जवाब सुनते ही होश हो गए फाख्ता

Last Updated:April 06, 2025, 13:44 IST
Ajmer News : अजमेर में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की तलाश में जुटी स्पेशल टास्क फोर्स ने एक और बांग्लादेशी को पकड़ा है. वह भी खानाबदोश के रूप में अजीब सा हुलिया बनाकर यहां रह रहा था. जानें कौन है यह घु…और पढ़ें
अजमेर में स्पेशल टास्क फोर्स बीते दो महीने में अब तक 20 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ चुकी है.
हाइलाइट्स
अजमेर में बांग्लादेशी घुसपैठिया पकड़ा गया.एसआईटी ने दरगाह इलाके से मोहम्मद मुनीर को पकड़ा.2 महीने में 20 बांग्लादेशी डिटेन किए गए.
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. अजमेर के दरगाह इलाके में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक और बांग्लादेशी को पकड़ा है. यह बांग्लादेशी घुसपैठिया अजीब सा हुलिया बनाकर रह रहा था ताकि किसी को उस पर शक नहीं हो. लेकिन इन घुसपैठियों की धरकपड़ करने में जुटी स्पेशल टास्क फोर्स की नजर उस पर पड़ गई. एसआईटी ने जब बुजुर्ग से पूछा कि ‘बाबा कौन हो?’. तब उसने जो जवाब दिया तो उसे सुनकर एसआईटी अलर्ट मोड पर आ गई और उसे पकड़ लिया.
स्पेशल टास्क फोर्स के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस घुसपैठिये को शनिवार को दरगाह इलाके से पकड़ा गया है. उसका नाम मोहम्मद मुनीर है. वह लंबे समय से यहां खानाबदोश की जिंदगी गुजर बसर करते हुए रह रहा था. पुलिस ने जब उसे पकड़कर पूछताछ की तो उसका भेद खुल गया. वह अधिकारियों के सवालों का जवाब नहीं दे पाया. उसके कागजात वैगरह चेक किए गए हैं. अब उसे भी डिटेंशन सेंटर भेजा जाएगा. बाद में वहां उसे वापस बांग्लादेश डिपोर्ट किया जाएगा.
2 महीने के भीतर 20 बांग्लादेशी डिटेन कियेविधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश पर गठित स्पेशल टास्क फोर्स ने बीते 2 महीने के भीतर अब तक 20 बांग्लादेशी डिटेन किये हैं. उनके दस्तावेज चेक करने के साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि वे यहां कैसे पहुंचे? इसके साथ ही इस मामले में और कौन-कौन शामिल हैं? कितने बांग्लादेशी अजमेर के दरगाह क्षेत्र स्थित तारागढ़ पहाड़ी, नई सड़क और अंदर कोर्ट के साथ ही अलग-अलग इलाकों में निवास कर रहे हैं उसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.
घुसपैठियों को अलवर डिटेंशन सेंटर भिजवाया जा रहा हैएसआईटी इन घुसपैठियों को पकड़-पकड़कर अलवर स्थित डिटेंशन सेंटर भिजवाने की कार्रवाई कर रही है. वहां से बाद में उनको वापस बांग्लादेश भिजवाने की प्रकिया की जा रही है. एसआईटी के मुताबिक अभी सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा. अजमेर के कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एसआईटी की इस कार्रवाई से अजमेर के वांशिदे भी खुश नजर आ रहे हैं.
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
First Published :
April 06, 2025, 13:44 IST
homerajasthan
मुस्लिम बुजुर्ग का हुलिया देखकर पुलिस ने पूछा- ‘कौन हो बाबा?’ जवाब सुनते ही…