सड़कों पर दौड़ रही थीं नई गाड़ियां, नंबर देख अफसरों के उड़े होश, फिर हुआ बड़े घोटाले का पर्दाफाश

Last Updated:April 02, 2025, 10:36 IST
Rajasthan News: राजस्थान अपने ऐतिहासिक धरोहर के लिए काफी फेमस है. ऐसे में यहां पुरानी गाड़ियां अक्सर सड़कों पर दौड़ती दिखती हैं. मगर, यही कार पुरानी न हो और इनके नंबर तीन अंकों के हो तो क्या होगा. अब आरटीओ ने ए…और पढ़ें
आरटीओ ने खोला बड़ा राज.
हाइलाइट्स
आरटीओ ने फर्जी पंजीकरण का पर्दाफाश किया.दो अधिकारियों को निलंबित किया गया.
जयपुर: राजस्थान की सड़कों पर नई गाड़ियां जब दौड़ रहीं तो आरटीओ अफसरों का ध्यान उनके नंबर पर गया. ये गाड़िया थीं तो नई मगर इनके नंबर विंटेज वाहन के थे. फिर क्या था बिना देरी किए जयपुर आरटीओ ने मंगलवार को गांधी नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि नई गाड़ियों पर विंटेज वाहन नंबरों के फर्जी पंजीकरण किए गए हैं. इसका खुलासा भी एक घोटाले से ही सामने आया है.
तीन दिनों में 237 बैकलॉगटाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर आरटीओ राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि मार्च के दैनिक लेन-देन की जांच करने पर पता चला कि तीन दिनों में 237 बैकलॉग लेन-देन हुए. जो पूरी तरह से असामान्य था. उन्होंने कहा कि आमतौर पर राजस्व संग्रह के कारण मार्च में दो से चार बैकलॉग लेन-देन होते हैं, लेकिन तीन दिनों 12 मार्च, 15 मार्च और 22 मार्च को 80 से अधिक बैकलॉग लेन-देन दर्ज किए गए, जिससे संदेह पैदा हुआ.
दो अधिकारी निलंबितअधिकारियों ने बताया कि जांच में पता चला है कि विभाग के अधिकारी इसमें शामिल थे. इस अनियमितता के लिए दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. हमने जांच की और पाया कि विंटेज वाहनों के नंबर अवैध रूप से बेचे जा रहे थे और उनका रिकॉर्ड दर्ज किया जा रहा था. अधिकारियों ने बताया कि तीन अंकों के नंबर खरीदे नहीं जा सकते.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 02, 2025, 10:36 IST
homerajasthan
सड़कों पर दौड़ रही थीं नई गाड़ियां, नंबर देख अफसरों के उड़े होश, फिर जो हुआ…