नौजवान क्रिकेटर का हुनर देख कायल हुए धोनी, पास गए और थपथपाई पीठ, जो कहा वो हो रहा वायरल

Last Updated:March 24, 2025, 06:01 IST
विग्नेश पुथुर आईपीएल में डेब्यू करते ही छा गए. दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी भी इस युवा खिलाड़ी का पीठ थपथपाने को मजबूर हो गया. 23 साल के विग्नेश ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ डेब्यू मैच में 3 विकेट लेकर तहलका मचा द…और पढ़ें
धोनी ने विग्नेश पुथुर की गेंदबाजी की सराहना की.
हाइलाइट्स
विग्नेश पुथुर ने अपने डेब्यू मैच में शिवम दुबे और कप्तान का विकेट झटक लिया महेंद्र सिंह धोनी ने पुथुर की बेहतरीन गेंदबाजी की जमकर सराहना की धोनी ने मैच के बाद पुथुर की बातों को बड़े गौर से सुना
नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी ने डेब्यूटेंट स्पिनर विग्नेश पुथुर की पीठ थपथपाकर उन्हें बधाई दी. धोनी मैच के बाद विग्नेश से मिले और उनकी बातें सुनी. 23 साल के विग्नेश से धोनी ने कुछ सवाल किए जिसका पुथुर ने बखूबी जवाब दिया. विग्नेश ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुकाबले में 3 अहम विकेट चटकाए जिसमें कप्तान रितुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुडडा के बड़े विकेट शामिल थे. केरल के रहने वाले विग्नेश ने सीनियर स्टेज पर बिना कोई घरेलू मैच खेले आईपीएल में डेब्यू किया.उन्हें मुंबई इंडियंस ने इम्पैक्ट सब के रूप में मैदान में उतारा.विग्नेश को रोहित शर्मा की जगह उतारा गया था जिन्होंने अपने डेब्यू को यादगार बना दिया.
मैच खत्म होने के बाद विग्नेश पुथुर (Vignesh Puthur) एक फैन ब्वॉय की तरह एमएस धोनी से मिले.धोनी ने भी पुथुर की बातों को बड़े ध्यान से सुना. धोनी इस दौरान पुथुर के कंधे पर हाथ रखकर उनकी हौसला अफजाई की. लोगों का कहना है कि धोनी ने विग्नेश की शानदार बॉलिंग की सराहना की और उनसे उनका नाम और उम्र भी पूछा. जो वायरल हो रहा है. कई लोगों ने ये भी कहा कि रुतुराज-दुबे का विकेट लेने वाले विग्नेश से धोनी उम्र पूछ रहे हैं. विग्नेश पुथुर ने 11 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था. पिता ऑटो चलाते हैं. विग्नेश ने घरेलू क्रिकेट नहीं खेला है. उन्हें मुंबई इंडिंयस ने 30 लाख में अपने साथ जोड़ा है. मुंबई ने ही इस गेंदबाज को कोचिंग दी है. मुंबई इंडियंस के स्काउट के जरिए उन्हें तलाशा गया.
पिता चलाते हैं ऑटो… बेटे ने बिना घरेलू मैच खेले आईपीएल में किया डेब्यू, शिवम दुबे सहित किए 3 शिकार
5 साल पहले 1 रन से शतक चूक गए थे ईशान किशन, हैदराबाद के खिलाफ सेंचुरी जड़कर भरी हुंकार, बोले- फर्क नहीं पड़ता …
Young Vignesh Puthur ne MI ke liye 3 zabardast wickets liye-kya baat hai, dil ko choo gaya! MS dhoni bhi Young boy Vignesh Puthur ko sarahna karte hue dekh atyant prasanta ho rahi hai. Ye pal dil ko chhu rahi hai.❤️#MSDhoni #Thala #CSKvsMI #VigneshPuthur pic.twitter.com/lkw1deBQ9S
— I Love my India 🇮🇳❤️ (@teenagers50) March 23, 2025