इस रिपोर्ट को देखकर चौकिए मत…जबलपुर में हर छठे व्यक्ति का ब्लड प्रेशर हाई, 10वां व्यक्ति डायबिटीज से पीड़ित

Last Updated:April 09, 2025, 17:27 IST
Jabalpur Health Report: जबलपुर की हेल्थ रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा—हर छठा व्यक्ति हाई ब्लड प्रेशर से ग्रसित, हर 10वां डायबिटीज का मरीज. जानिए रिपोर्ट की पूरी सच्चाई और स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी.
X
इस रिपोर्ट को देखकर चौकिए मत…जबलपुर में हर छठे व्यक्ति का ब्लड प्रेशर हाई, 10वां व्यक्ति डायबिटीज से पीड़ित
हाइलाइट्स
जबलपुर में हर छठा व्यक्ति हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित है.हर दसवां व्यक्ति डायबिटीज का मरीज है.30 वर्ष से अधिक आयु के 3.97 लाख लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ.
जबलपुर शहर में हाल ही में सामने आई स्वास्थ्य रिपोर्ट ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. रोज़ की भागदौड़, बदलता खानपान और बिगड़ती दिनचर्या अब लोगों की सेहत पर भारी पड़ रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एक विस्तृत रिपोर्ट के अनुसार, जबलपुर में हर छठा व्यक्ति हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित है, जबकि हर दसवां व्यक्ति डायबिटीज की चपेट में है.
सरकारी अभियान के तहत 30 वर्ष या उससे अधिक आयु के करीब 3.97 लाख लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इस दौरान सामने आया कि करीब 65 हजार लोग हाई बीपी के मरीज हैं, जबकि 38 हजार डायबिटीज से जूझ रहे हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि 24 हजार लोगों में दोनों ही बीमारियां पाई गईं.
विक्टोरिया हॉस्पिटल की नोडल अधिकारी डॉ. सारिका दुबे बताती हैं कि सरकार ने 20 फरवरी से 21 मार्च तक विशेष अभियान चलाया था. इस दौरान शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क जांच की व्यवस्था की गई थी. अभी भी जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में यह सुविधा उपलब्ध है, जहां लोग अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा सकते हैं.
रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि सीबीसी, एलएफटी जैसे टेस्ट के साथ ज़रूरत पड़ने पर सोनोग्राफी भी की गई. डॉक्टरों का कहना है कि सिर्फ 40 या 50 की उम्र में ही नहीं, अब तो 30 पार करते ही बीमारियां शरीर में जगह बना रही हैं. इसका सबसे बड़ा कारण तनाव, शारीरिक निष्क्रियता और अनियमित खानपान है.
Location :
Jabalpur,Madhya Pradesh
First Published :
April 09, 2025, 17:27 IST
homelifestyle
इस रिपोर्ट को देखकर चौकिए मत…जबलपुर में हर छठे व्यक्ति का ब्लड प्रेशर हाई, 10वां व्यक्ति डायबिटीज से पीड़ित