In 1932 a 22 feet tall Tajia was made for the first time in Barmer now it is made of 13 feet this is the reason

मनमोहन सेजू/बाड़मेर. माहे मोहर्रम को शहादत के रूप में मनाये जाने वाला शहीद-ए-आजम का मुख्य कार्यक्रम ‘जश्ने शहीद-ए-कर्बला’ गांधी चौक स्थित जामा मस्जिद में बुधवार को प्रातः नौ बजे पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जिलानी व बीकानेर के पीर सैयद मकबूल हसन कादरी की सरपरस्ती में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम को लेकर मुस्लिम युवाओं द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई है.
भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे सरहदी बाड़मेर में पहली बार साल 1932 में मोहर्रम मनाया गया था. जयपुर से आई हाकम की सेना के लोगों ने इसकी शुरुआत 22 फीट के ताजिए से की थी. तब पहली बार बाड़मेर के उस्मान खान को 1932 में मोहर्रम बनाने का पहला लाइसेंसी बनाया गया. जलसा जश्ने शहीद-ए-कर्बला कार्यक्रम के मुख्य मुकर्रिर अल्लामा शोएब अली व यूपी के मौलाना रजब अली होंगे. जेरे निजामत शाही जामा मस्जिद के पेश इमाम हाजी मौलाना लाल मोहम्मद सिद्दीकी होंगे.
ये उलेमा होंगे शामिलरौनके स्टेज मौलाना मुख्तार अहमद अशफाकी, दारुल उलूम जियाउल मुस्तफा के सदर ए मुदर्रिस मौलाना उर्स सिद्दीकी, मदरसा दारुल उलूम गुलशन खदीजा तुल कुबरा बालिका के मौलाना मीर मोहम्मद, मौलाना हाफिज मुनव्वर, कारी निजामुद्दीन, मौलाना शेर मोहम्मद सहित तमाम शहर के उलमाए किराम होंगे, जो कि अपनी नूरानी बयानात से शहीद-ए-आजम की शहादत में कर्बला की जंग पर बारीकी से रोशनी डालते हुए तकरीर, नात ख्वानी पेश करेंगे.
अब 13 फीटो होती है ऊंचाईपिछले 30 साल से ताजिया बनाने वाले मोहम्मद हुसैन बताते है कि बाड़मेर बहुत छोटा सा कस्बा हुआ करता था और गलियां भी लम्बी चौड़ी थी. तब से कई साल तक इस मोहर्रम में ताजिए की ऊंचाई 22 फीट ही रही. धीरे-धीरे शहर बढ़ने और बिजली की तारों की संख्या में इजाफा होने के बाद इसकी ऊंचाई को कम किया जाता रहा है. अब इसकी ऊंचाई महज 13 फीट रह गई है हालांकि, पहले की तरह अब भी इसको तैयार करने में दो सप्ताह से अधिक समय लग जाता है. साल 1932 में पहली बार जब मोहर्रम का जुलूस बाड़मेर में निकला तब आसपास के गांवों और कई इलाकों के सैकड़ों लोग इसे देखने के लिए पहुंचे थे. आज भी मोहर्रम को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ती है.
Tags: Barmer news, Local18, Muharram Procession, Muslim, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 16:19 IST