राहुल गांधी की तुलना आंबेडकर से करने पर कांग्रेस नेता उदित राज का बयान

कांग्रेस नेता डॉ. उदित राज के एक बयान ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तुलना संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर से करते हुए उन्हें ‘दूसरा आंबेडकर’ बताया. उदित राज ने कहा कि अगर ओबीसी वर्ग राहुल गांधी की बात को समझे और उनके दिखाए रास्ते पर चले, तो राहुल गांधी उनके लिए दूसरे आंबेडकर साबित होंगे.
दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए उदित राज ने कहा, ‘जो तेलंगाना में डेटा इकट्ठा हुआ है, जो समाज का एक्स-रे वहाँ हुआ है, वही राहुल गांधी पूरे देश में करना चाहते हैं. राहुल गांधी की सोच में गहरी दूरदर्शिता है. अगर पिछड़ों और दलितों को ऊपर लाया गया तो देश की अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा.’
दूसरे आंबेडकर साबित हो सकते हैं राहुल गांधी
उदित राज ने यह भी कहा कि जो लोग राहुल गांधी की सोच को समझेंगे, खासकर ओबीसी वर्ग, वे उन्हें भविष्य में सामाजिक क्रांति का नेतृत्व करने वाला मानेंगे. ‘अगर ओबीसी वर्ग राहुल गांधी की बात को समझे और उनके रास्ते पर चल पड़ा, तो वे उनके लिए दूसरे आंबेडकर साबित हो सकते हैं,’ उन्होंने जोर देकर कहा.
उदित राज ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘प्रधान ने मोदी जी को ओबीसी का बेटा बताया, लेकिन उन्हें नहीं मालूम कि उस समय मोदी जी और उनका परिवार ओबीसी कैटेगरी में था ही नहीं. इतिहास गवाह है कि ओबीसी का वोट तो बीजेपी ले लेती है, लेकिन जो भी थोड़ा बहुत उनके लिए हुआ, वह कांग्रेस के समय में ही हुआ है.’
बीजेपी का तीखा पलटवार
कांग्रेस नेता के इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है. पार्टी नेता प्रदीप भंडारी ने इसे ‘बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान’ करार दिया. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर तीखा हमला बोलते हुए लिखा:
‘यह बाबा साहेब आम्बेडकर का बहुत बड़ा अपमान है! कांग्रेस में चल रही है ‘बूट चाटने’ की होड़! राष्ट्र याद करता है कि कैसे राहुल गांधी के परिवार और कांग्रेस ने – बाबा साहेब आम्बेडकर को कभी पद्म पुरस्कार नहीं दिया, उन्हें उनके पहले चुनाव में हराया और उस व्यक्ति को पद्म पुरस्कार दिया जिसने बाबा साहेब को हराया था.’
प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस पर दलित समाज का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘गांधी-वाड्रा परिवार को खुश करने के लिए कांग्रेस ने पूरे दलित समाज का अपमान किया है. कांग्रेस को माफ़ी मांगनी चाहिए.’