Seema Haider separated from Sachin UP ATS to investigate Pakistani See | Seema-Sachin love story: पाकिस्तानी सीमा हैदर की खत्म हुई प्रेम कहानी! सचिन से हो गई जुदा, घर से उठा ले गई यूपी ATS

Pakistani Seema Haider and sachin case update: सीमा हैदर और सचिन मीणा की क्या है सच्ची लव स्टोरी! या कुछ और? ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पाकिस्तानी सीमा हैदर को एटीएस के अधिकारी पूछताछ के लिए अपने साथ ले गए हैं। बड़ी बात यह है कि सीमा के घर के बाहर एटीएस के अधिकारी सादे कपड़ों में तैनात थे…
बड़ी बात यह है कि सीमा के घर के बाहर एटीएस के अधिकारी सादे कपड़ों में तैनात थे। एटीएस जब सीमा हैदर को ले जा रही थी तो गली के अंदर मीडिया की एंट्री भी बैन कर दी गई। एटीएस सीमा हैदर को कहां लेकर गई है और उसको कहां रखा जाएगा, फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिली है।
जानकारी मिली है कि एटीएस की टीम ने ग्रेटर नोएडा पुलिस से सीमा हैदर और सचिन के बयान की कॉपी ले ली है। एटीएस के अधिकारी अभी तक की जांच में आए फैक्ट्स की नए सिरे से तफ्तीश करेंगे। एटीएस अब जल्द ही सीमा और सचिन के फिर से बयान दर्ज कर सकती है।
सीमा हैदर पिछले कई दिनों से भारत में चर्चा का विषय बनी हुई है। सीमा पर जासूसी के आरोप लग रहे हैं। जिसको लेकर अब नोएडा पुलिस भी और एटीएस भी सतर्क है। लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि गैरकानूनी तरीके से भारत में दाखिल हुई सीमा हैदर पर एक्शन में देरी क्यों रही है?
सीमा पर उठ रहा है सवाल
पाकिस्तानी आईकार्ड पर डेट ऑफ बर्थ की गलत जानकारी होने के बावजूद सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजने में किस बात का इंतजार हो रहा है? सवाल यह भी है कि सीमा के एक के बाद एक झूठ सामने आने के बावजूद उसे क्यों मौके दिए जा रहे हैं? सीमा पर कार्रवाई के नाम पर अभी सिर्फ जांच ही हो रही है। सच क्या है, इसकी सच्चाई सिर्फ जांच अधिकारी ही बता सकते हैं।