Entertainment
Seema sachin love story first poster of film based on Karachi To Noida | Seema Haider: फिल्म का पहला पोस्टर देख पाकिस्तानी बौखला जाएंगे, जानें तिरंगे से क्या है खास नाता
ग्रेटर नोएडाPublished: Aug 18, 2023 03:34:46 pm
Seema Haider film Karachi to Noida: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और पति सचिन पर बनने वाली फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ का थीम सांग 20 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है। पोस्टर को देखकर पाकिस्तानी बौखला जाएंगे, जानिए क्यों?
Seema Haider पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर का नाम विवादों के साथ लगातार जुड़ा हुआ है। एक तरफ जांच एजेंसियां उसके कागज को वेरीफाई करने में लगी हुई हैंं, वहीं दूसरी तरफ उस पर बनने वाली फिल्म ने जोर पकड़ लिया है। फिल्म का थीम सॉन्ग 20 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। इसके लिए प्रोडक्शन कंपनी ने पोस्टर भी जारी किया है।