Entertainment
seema-sachin-love-story-know-how-seema-haider-got-the-film-offer | Seema Haider: जानिए कैसे मिला सीमा हैदर को फिल्म का ऑफर? भारत की एक निशानी ने लगा दी लॉटरी
मुंबईPublished: Aug 04, 2023 04:48:49 pm
Seema sachin love story: सीमा हैदर की बॉलीवुड में एंट्री!: इस फिल्म का मिला ऑफर, अब बदल जाएगी किस्मत, पढ़िए क्या है ताजा अपडेट
Seema Haider offered role of RAW: पाकिस्तान की सीमा हैदर अब भारतीय फिल्म में भी नजर आएगी। यह बात फिल्म के निर्माता अमित जानी ने बताई है। मेरठ के जानी गांव निवासी अमित जानी मंगलवार को सीमा हैदर और उसके भारतीय पति सचिन से मिलने रघुपुर पहुंचे। यहां उन्होंने पूरे परिवार से मुलाकात की।
पबजी खेलते हुए प्रेम के चलते पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की आर्थिक स्थिति खराब होने की खबरों के बीच उनके हिंदी फिल्म में काम करने की बात सामने आई है। सीमा हैदर को जल्द ही किसी हिंदी फिल्म में भी देखा जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि मुंबई के एक प्रोडक्शन हाउस ने सीमा को फिल्म में अभिनय करने का मौका देने की बात कही है।