सहवाग के नाम 4 महारिकॉर्ड… जिनका टूटना नहीं है आसान, कप्तानी में सबसे बड़ी पारी खेलकर रच चुके हैं इतिहास

Last Updated:October 20, 2025, 20:46 IST
Virender Sehwag 4 big records: वीरेंद्र सहवाग ने अपने क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड स्थापित किए. इनमें से 4 ऐसे बड़े रिकॉर्ड हैं जिनहें आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है. बेखौफ बल्लेबाजी के पर्याय रहे सहवाग ने बतौर कप्तान वनडे में एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला है जिसे आने वाले समय में किसी कप्तान के लिए तोड़ना लगभग नामुमकिन है.
वीरेंद्र सहवाग (Vireder Sehwag) ने अपने 14 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में एक से बढ़कर एक पारी खेली. उन्होंने इस दौरान कई रिकॉर्ड बनाए जो अटूट हैं. सहवाग के नाम वनडे में कप्तान के तौर पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है. उन्होंने ये पारी वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 दिसंबर 2011 को 219 रन बनाए थे.सहवाग का ये महारिकॉर्ड आज तक दुनिया का कोई भी कप्तान नहीं तोड़ पाया है. बतौर कप्तान सहवाग ने ये मैराथन पारी खेली थी. आने वाले समय में सहवाग के इस रिकॉर्ड का टूटना मुमकिन नहीं बल्कि नामुमकिन सा है.
वीरेंद्र सहवाग टेस्ट क्रिकेट में दो ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले भारत के इकलौते बल्लेबाज हैं. वीरू ने क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 309 रन की पारी खेली थी जबकि उन्होंने पाकिस्तान जाकर मुल्तान में 309 रन बनाए थे. सहवाग की मुल्तान वाली पारी के बाद उन्हें मुल्तान का सुल्तान कहा गया. सहवाग के बाद जिस भारतीय खिलाड़ी ने टेस्ट में तिहरा शतक लगाया है उसका नाम करुण नायर है.नायर सिर्फ एक तिहरा शतक लगा पाए हैं.
टेस्ट में सबसे तेज तिहरा शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी वीरेंद्र सहवाग के नाम पर दर्ज हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज सहवाग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2008 में 278 गेंदों पर ट्रिपल सेंचुरी जड़ी थी.यह टेस्ट में किसी भी बल्लेबाज की फास्टेस्ट ट्रिपल हंड्रेड है. वीरू ने 304 गेंदों पर 319 रन बनाए थे. सहवाग की इस पारी में 5 छक्के जबकि 42 चौके शामिल थे.
नजफगढ़ के नवाब सहवाग ने एक टेस्ट मैच में एक दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने पास रखा है. साल 2009 में सहवाग ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में एक दिन में 284 रन ठोक डाले थे. यह टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में किसी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है. हालांकि इस मैच में सहवाग 7 रन से अपना तिहरा शतक चूक गए थे और 293 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.
वीरेंद्र सहवाग एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक कैच लपकने में ज्वॉइंट रूप से पहले नंबर पर हैं. उन्होंने बतौर सब्सिट्यूट फील्डर एक टेस्ट मैच में 4 कैच लपके हैं. भारत के विकेटकीपर रिधिमान साहा, पाकिस्तान के यूनुस खान, जैक्सन बर्ड, भारत के गुरशरण सिंह और इंग्लैंड के ओली पोप के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं.
वीरेंद्र सहवाग दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सेंचुरी, डबल सेंचुरी और ट्रिपल सेंचुरी जड़ने का कारनामा किया है. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं.किसी एक वनडे वर्ल्ड कप के शुरुआती 5 मैचों में चौके से खाता खोलने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं. साल 2011 वनडे विश्व कप में वीरू ने लगातार 5 मैचों में पहली ही गेंद पर चौके जड़कर अपना खाता खोला था. वीरू के इस रिकॉर्ड को तोड़ना आसान नहीं है.
First Published :
October 20, 2025, 07:00 IST
homesports
सहवाग के नाम 4 महारिकॉर्ड, जिनका टूटना नहीं है आसान, नाम है 2 ट्रिपल सेंचुरी