जोधपुर में अंडर-19 क्रिकेट कैंप आयोजित, 90 युवा खिलाड़ियों का चयन, जयपुर से भिड़ेगी टीम

Last Updated:April 13, 2025, 14:15 IST
Jodhpur News: संयोजक अरिष्ट सिंघवी ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए कहा कि पहले दिन फिटनेस और स्किल टेस्ट में 192 खिलाड़ी सफल रहे. नेट्स सेशन के बाद 120 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया. अंतिम सेशन के बाद 90 …और पढ़ेंX
क्रिकेट ट्रेनिंग देते अरिष्ट सिंघवी ओर उनकी टीम
जोधपुर की क्रिकेट प्रतिभाओं को निखार कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों में जोधपुर क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी के संयोजक और पूर्व आईपीएल खिलाडी अरिस्ट सिंघवी और उनके नेतृत्व की टीम ने क्रिकेट की गतिविधियों को आगे बढ़ाते हुए जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में अंडर-19 क्रिकेट कैंप का आयोजन किया.
जिसमें 267 खिलाड़ियों ने भाग लिया. एडहॉक कमेटी के संयोजक अरिष्ट सिंघवी ने बताया कि इस कैंप का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना. उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है. कैंप में जोधपुर जिले से कुल 267 खिलाड़ियों ने भाग लिया. पहले दिन सभी खिलाड़ियों की फिटनेस स्किल्स पर गतिविधियाँ करवाई गईं, जिसमें से 192 खिलाड़ी सफल रहे. इन चयनित खिलाड़ियों को दो दिनो तक क्रिकेट की बेसिक स्किल्स पर ट्रेनिंग दी गई.
खिलाडियों को तैयार कर रहे अरिष्ट सिंघवीसंयोजक अरिष्ट सिंघवी ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए कहा कि पहले दिन फिटनेस और स्किल टेस्ट में 192 खिलाड़ी सफल रहे. नेट्स सेशन के बाद 120 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया. अंतिम सेशन के बाद 90 खिलाड़ियों का चयन किया गया. इन चयनित खिलाड़ियों को पूर्व रणजी खिलाड़ी सुमित माथुर, देव कुमार वासु, नरेश भाटी और अमित शर्मा की देखरेख में ट्रेनिंग दी जाएगी.
जयपुर के खिलाडियों के सामने खेलेगी यह टीमव्यवस्थाओं की ज़िम्मेदारी राजू सिंह रजपुरोहित और सरवन सिनवाड़िया ने निभाई. फिटनेस ट्रेनिंग में उत्पल कुमार, आतिश चौधरी, अनिल गहलोत, अरुण खुड़ियाल और रवींद्र जावा शामिल रहे.तीन दिवसीय ट्रायल के बाद बनी जोधपुर की अंडर-19 टीम, 21 से 23 अप्रैल तक जयपुर के केएल सैनी स्टेडियम में जयपुर टीम के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगी.सिंघवी ने बताया कि इस कैंप का उद्देश्य हर खिलाड़ी को मंच देना है, जिससे भविष्य में जोधपुर क्रिकेट को मजबूती मिल सके.
इन्होने दी फिटनेस स्किल्स की जानकारीकोचिंग स्टाफ में उत्पल, आतिश चौधरी, अनिल गहलोत, अरुण खुड़ियाल (BCCI Level 1 कोच) और रवींद्र जावा ने खिलाड़ियों को फिटनेस स्किल्स की जानकारी दी. तीन दिवसीय ट्रायल के बाद जोधपुर जिले की अंडर-19 टीम का चयन किया जाएगा, जो 21 से 23 अप्रैल तक केएल सैनी स्टेडियम, जयपुर में जयपुर जिले की टीम के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगी.अरिष्ट सिंघवी ने बताया कि कैंप में शामिल किसी भी खिलाड़ी को अब तक जयपुर के खिलाफ़ अंडर-19 खेलने का अवसर नहीं मिला था, और इस प्रयास का उद्देश्य ऐसे मंच प्रदान करना है जहाँ हर खिलाड़ी को मौका मिले.उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विभिन्न आयु वर्गों के कैंप आयोजित कर खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मैच खेलने का मौका दिया जाएगा.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 13, 2025, 14:15 IST
homecricket
जोधपुर में अंडर-19 क्रिकेट कैंप आयोजित, 90 युवा खिलाड़ियों का चयन