Entertainment
Selfiee Box Office Collection Day 4 Akshay Kumar Emraan Hashmi Worst Flop Flim, Shah Rukh Khan Pathaan Wins Fans Heart | अक्षय कुमार की सेल्फी शाहरुख खान की पठान के सामने हुई फेल
नई दिल्लीPublished: Feb 27, 2023 12:57:59 pm
Selfie Box Office Collection Day 4: 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म सेल्फी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट चुकी है। शाहरुख खान की फिल्म पठान के सामने सेल्फी का हुआ बंटाधार।
Selfiee Flop Pathaan Wins
Akshay Kumar Worst Flop Film: बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में दे रहें हैं अक्षय कुमार। उनकी फ्लॉप फिल्मों की इस लिस्ट में अब एक और फिल्म ‘सेल्फी’ का नाम भी शामिल हो गया है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों पर अगर गौर फरमाए तो पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (2.55 करोड़ रुपए) से ही पता चल गया था कि अक्षय कुमार की यह फिल्म भी फ्लॉप ही है। हालांकि फिल्म में सबकुछ मौजूद है रोमांस, एक्शन, सस्पेंस और ग्लैमर, लेकिन फिर भी सेल्फी लोगों के दिलों तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाई। कुछ लोगों का कहना है कि यह शाहरुख खान की ब्लॉक बस्टर फिल्म पठान का असर है कि उनके आगे किसी भी एक्टर की कोई फिल्म टिक नहीं पा रही है। तो वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि अब अक्षय कुमार को फिल्मों से वनवास ले लेना चाहिए। क्योंकि ना ही उनकी फिल्मों में कोई दम बचा है और ना ही उनकी एक्टिंग में वो चार्म। फिल्म सेल्फी का हाल तो इतना बेहाल है कि अक्षय कुमार के साथ सीरियल किसर इमरान हाशमी, डायना पेंटी और नुसरत बारूचा जैसी स्टारकास्ट के होने के बाद भी यह फिल्म लोगों को सिनेमाघर तक लाने में नाकामयाब हो गई है।