Seminar on coarse grains and conclave on agro processing | मोटे अनाज को लेकर सेमीनार व् एग्रो प्रोसेसिंग पर कॉन्क्लेव
जयपुरPublished: Feb 04, 2023 04:40:46 pm
राज्य में मिलेट्स को लोकप्रिय बनाने के लिए मिलेट्स पोषण महत्व पर राज्य स्तरीय सेमीनार व् एग्रो प्रोसेसिंग पर कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा।
मोटे अनाज को लेकर सेमीनार व् एग्रो प्रोसेसिंग पर कॉन्क्लेव
राज्य में मिलेट्स को लोकप्रिय बनाने के लिए मिलेट्स पोषण महत्व पर राज्य स्तरीय सेमीनार व् एग्रो प्रोसेसिंग पर कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा। मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता में सचिवालय में अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के तहत आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर आयोजित बैठक में ये जानकारी दी गई। बैठक में तय हुआ कि इसमें मिलेटस उत्पादक, कृषि व्यवसायी ,स्टार्टअप, स्वयं सेवी संस्थाएं , कृषि वैज्ञानिक एवं अधिकारी संवाद कर ठोस रणनीति तैयार करेंगे। इसके अलावा जिला स्तर पर सेमीनार और ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामसभाओं का आयोजन तथा स्कूलों में व्याख्यान भी आयोजित करेंगे