Senior advocate Rajendra Prasad New Advocate General of Rajasthan | Rajasthan News : सीनियर अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद होंगे भजनलाल सरकार में महाधिवक्ता, जानें 10 बड़ी बातें
New Advocate General of Rajasthan : राजस्थान सरकार के नए महाधिवक्ता की नियुक्ति को लेकर बड़ा अपडेट आया है। सरकार बदलने के बाद से खाली चल रहे इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति का रास्ता साफ़ हो गया है। सीनियर अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा को इस बड़ी ज़िम्मेदारी से नवाज़ा गया है।
राजस्थान सरकार को नया महाधिवक्ता मिलने का इंतज़ार ख़त्म हो गया है। सीनियर अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद अब प्रदेश के महाधिवक्ता होंगे। राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को उनकी नियुक्ति के लिए राज्य सरकार के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है।
गौरतलब है कि सरकार बदलने के साथ ही पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के दौरान महाधिवक्ता रहे महेंद्र सिंह सिंघवी ने अपना इस्तीफा राज्यपाल मिश्र को ही सौंपा था, जिसे राज्यपाल ने भी तत्काल स्वीकार कर लिया था।
ये भी पढ़ें : सचिन पायलट ने CM भजन लाल से कर डाली ये ‘डिमांड’, सोशल मीडिया पर लेटर हो रहा वायरल