सीनियर सिटीजंस और खिलाड़ियों का संगम है यह क्लब, 40 वर्षो से उदयपुर में है सक्रिय, खेल को दे रहे बढ़ावा

Last Updated:April 04, 2025, 13:48 IST
Udaipur Brothers Club: उदयपुर में पिछले 40 वर्षो से खास क्लब का संचालन हो हो रहा है. इसका नाम ब्रदर्स क्लब है और इसका इतिहास दर्शाता है कि खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और मानसिक स्फूर्ति बनाए रखन…और पढ़ेंX

ब्रदर्स क्लब
हाइलाइट्स
उदयपुर में 40 वर्षों से ब्रदर्स क्लब सक्रिय है.सीनियर सिटीजंस और खिलाड़ियों के लिए पसंदीदा जगह.शतरंज और कैरम खेलों को बढ़ावा देता है क्लब.
उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर शहर की ऐतिहासिक गलियों में अनेक दिलचस्प स्थान मौजूद हैं, लेकिन मुखर्जी चौक स्थित “ब्रदर्स क्लब” अपनी अलग ही पहचान रखता है. यह क्लब न केवल मनोरंजन का केंद्र है, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की जन्मस्थली भी बन चुका है. लगभग 40 वर्षों से संचालित इस क्लब में शतरंज और कैरम जैसे बौद्धिक खेलों को बढ़ावा दिया जाता है. खास बात यह है कि यहां सीनियर सिटीजंस अपनी शौक को पूरा करने के साथ-साथ सामाजिक मेलजोल का भी आनंद उठाते हैं.
सीनियर सिटीजंस के लिए है पसंदीदा जगह
ब्रदर्स क्लब खासतौर पर सीनियर सिटीजंस के लिए एक आदर्श स्थान बन गया है. हर शाम यहां उम्रदराज लोग एकत्रित होते हैं और हंसी-ठिठोली के बीच शतरंज और कैरम का आनंद लेते हैं. क्लब के सदस्य राजेंद्र तेली बताते हैं कि वे पिछले 40 वर्षों से इस क्लब का हिस्सा हैं. उन्होंने यह भी बताया कि राजस्थान के प्रसिद्ध नेता मोहनलाल सुखाड़िया भी कभी इस क्लब से जुड़े रहे थे. क्लब में न केवल अनुभवी खिलाड़ी आते हैं, बल्कि युवा प्रतिभाओं को भी प्रशिक्षित किया जाता है, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें.
खेल की बारीकियां सीखने आते हैं खिलाड़ी
ब्रदर्स क्लब ने कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खिलाड़ी तैयार किए हैं. यहां के खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में उदयपुर का नाम रोशन कर चुके हैं. क्लब के प्रशिक्षकों और अनुभवी खिलाड़ियों की देख-रेख में छोटे बच्चों को भी शतरंज और कैरम की बारीकियां सिखाई जाती है. क्लब में मौजूद विशेषज्ञ खिलाड़ियों का मानना है कि शतरंज और कैरम जैसे खेल न केवल मानसिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि ध्यान और धैर्य को भी मजबूत करते हैं.
समय व्यतीत करने का बेहतरीन माध्यम
यह क्लब सीनियर सिटीजंस के लिए केवल एक खेल स्थल नहीं, बल्कि आपसी मेल-जोल और दोस्ती का भी केंद्र बन गया है. जो बुजुर्ग अपना खाली समय व्यतीत करने के लिए कोई सार्थक गतिविधि ढूंढ रहे होते हैं, वे यहां आकर खेल में व्यस्त हो जाते हैं. क्लब में एक पारिवारिक माहौल होता है, जहां अनुभवों का आदान-प्रदान किया जाता है और नए रिश्ते भी बनते हैं.
ब्रदर्स क्लब की ऐतिहासिक विरासत
ब्रदर्स क्लब का इतिहास यह दर्शाता है कि खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और मानसिक स्फूर्ति बनाए रखने का भी एक महत्वपूर्ण माध्यम है. 40 वर्षों से लगातार सक्रिय इस क्लब ने उदयपुर में खेल संस्कृति को संजोकर रखा है. नए खिलाड़ियों को प्रेरित करने और सीनियर सिटीजंस को व्यस्त रखने के लिए यह क्लब एक बेहतरीन उदाहरण है. आने वाले समय में भी ब्रदर्स क्लब इसी तरह खेल प्रतिभाओं को तराशता रहेगा और सीनियर सिटीजंस के लिए खुशियों का ठिकाना बना रहेगा.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
April 04, 2025, 13:48 IST
homerajasthan
40 वर्षो से उदयपुर में सक्रिय है यह क्लब, लगातार खेल को दे रहे बढ़ावा



