Dussehra upay for success Do this remedy on vijayadashami to win | Dussehra: दशहरा पर करें यह उपाय, हर काम में मिलेगी सफलता

भोपालPublished: Oct 24, 2023 02:49:40 pm
अश्विन शुक्ल दशमी यानी दशहरा के दिन देशभर में विजय दशमी पूजा की जा रही है। लेकिन इस दिन कुछ ज्योतिष उपाय कर हम संकट से छुटकारा पा सकते हैं तो आइये जानते हैं दशहरा के दिन किए जाने वाले दस उपाय..
विजयादशमी पर क्या करना कल्याणकारी रहता है
धन समृद्धि का उपाय
दशहरा के दिन शाम को माता लक्ष्मी का ध्यान कर मंदिर में झाड़ू दान करें। मान्यता है कि इससे लक्ष्मीजी की कृपा बरसती है और धन समृद्धि मिलती है।
नौकरी व्यापार के लिए उपाय
नौकरी व्यापार में परेशानी चल रही है तो दशहरा के दिन माता विजया की पूजा कर ऊँ विजयायै नमः मंत्र बोलते हुए मां को दस फल चढ़ाएं और उसे गरीबों में बांटें। ये उपाय मध्याह्न में शुभ मुहूर्त में करें। मान्यता है इससे हर काम में सफलता मिलेगी। कहा जाता है कि रावण से युद्ध से पहले भगवान राम ने मध्याह्न काल में ही माता की पूजा की थी।