Public opinion: पाली के वरिष्ठ नागरिकों ने सरकार को कहा थैंक्स, तीर्थ योजना को बताया बेहतरीन, साथ में कर दी ये डिमांड

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 20, 2025, 07:29 IST
Public opinion: राजस्थान सरकार ने अपनी दूसरी बजट में वरिष्ठ नागरिक और उनके तीर्थाटन का विशेष ध्यान रखा है. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बजट में 6 हजार वरिष्ठ नागरिकों को हवाई और 50 हजार को एसी ट्रेन से तीर्थ य…और पढ़ेंX
वरिष्ठ नागरिकों के बातचीत
हाइलाइट्स
हवाई यात्रा करेंगे 6 हजार वरिष्ठ नागरिकएसी ट्रेन से तीर्थ यात्रा करेंगे 50 हजार बुजुर्गबजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ा तोहफा
पाली. राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आज अपनी सरकार का दूसरा बजट पेश किया. हर वर्ग को उम्मीद थी कि यह बजट उन्हें राहत देगा. इस बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया गया है. दीया कुमारी ने 6 हजार वरिष्ठ नागरिकों को हवाई मार्ग से और 50 हजार बुजुर्गों को एसी ट्रेन से तीर्थ यात्रा करवाने का निर्णय लिया है. यह राजस्थान के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक बड़ा तोहफा माना जा रहा है.
यात्रा के लिए संख्या में बढ़ोतरी सराहनीयसरकार की बेहतरीन पहल लोकल-18 से बातचीत करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त डिप्टी रजिस्ट्रार गौवरद्धन राज ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के यात्रा के लिए संख्या में बढ़ोतरी सराहनीय है. भविष्य में वरिष्ठ नागरिक हवाई यात्रा भी कर सकते हैं. इस बजट में यह बेहतरीन पहल की गई है और हर कोई इसका स्वागत कर रहा है.
योजना से पूरी होगी तीर्थाटन की आस वहीं, सेवानिवृत्त शिक्षिका कमला मनोहर ने कहा कि जो वरिष्ठ नागरिक धार्मिक स्थानों पर जाना चाहते हैं लेकिन किसी कारणवश नहीं जा पाते, उनके लिए यह बजट घोषणा बहुत अच्छी है. दीया कुमारी ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक अच्छी पहल की है.
वरिष्ठ नागरिकों को दिया अच्छा तोहफा लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी प्रवीण मैढ ने कहा कि 30 हजार से 50 हजार तक वरिष्ठ नागरिकों की तीर्थ यात्रा में बढ़ोतरी सराहनीय कदम है. साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि उन्हें सम्मानजनक तरीके से घर से ले जाया जाए और वापस घर छोड़ा जाए.
काफी सराहनीय है यह योजना वहीं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य चंदा मेढ़ ने कहा कि यह पहल बहुत अच्छी है क्योंकि जो सीनियर सिटीजन आर्थिक परेशानी के चलते धार्मिक यात्रा नहीं कर सकते, उनके लिए यह बजट घोषणा बहुत अच्छी है. साथ ही यह भी बताया जाना चाहिए कि किस उम्र के लोगों का चयन वायुयान और रेल यात्रा के लिए होगा.
First Published :
February 20, 2025, 07:29 IST
homerajasthan
फ्री में हवाई जहाज और रेल की सैर, जानिए क्या है मामला, खुश हैं वरिष्ठ नागरिक