Rajasthan
senior teacher exam paper leak case | आरपीएससी सदस्य कटारा और गिरफ्तार आरोपी शेरसिंह के सम्पर्क का खुलेगा राज?
जयपुरPublished: Apr 08, 2023 12:20:36 pm
वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा पेपर लीक प्रकरण
– शेरसिंह को तीन दिन पहले ओडिसा से किया था गिरफ्तार
आरपीएससी सदस्य कटारा और गिरफ्तार आरोपी शेरसिंह के सम्पर्क का खुलेगा राज?
जयपुर.
वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2022 पेपर लीक प्रकरण में गिरफ्तार शेरसिंह आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा का नजदीकी निकला। अब उनकी नजदीकी के राज खुलेंगे। यह मामले की तफ्तीश कर रही एसओजी के लिए बड़ा सवाल है। उल्लेखनीय है कि मामले की फाइल कुछ दिन पहले ही उदयपुर पुलिस से एसओजी में स्थानांतरित की गई है।