सीमा के पास संदिग्ध ड्रोन मिलने से सनसनी! क्या पाकिस्तान से आया? जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

Last Updated:November 30, 2025, 00:59 IST
Jaisalmer News : जैसलमेर के लखमनों की बस्ती के पास संदिग्ध बड़ा ड्रोन मिला, सम थाना पुलिस और BSF जांच में जुटी, सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ाई, ड्रोन की तकनीकी जांच जारी है.
ख़बरें फटाफट

जैसलमेर. सरहदी जिले जैसलमेर से इस वक्त की बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां लखमनों की बस्ती के पास एक संदिग्ध ड्रोन मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों ने सुबह खेतों की तरफ जाते समय काले रंग के एक बड़े ड्रोन को जमीन पर गिरा हुआ देखा. ड्रोन में भारी क्षमता वाली बैटरी लगी हुई थी, जिसे देखकर लोग घबरा गए. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और सीमा सुरक्षा बल को इसकी सूचना दी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं. प्रारंभिक जांच में यह ड्रोन आकार में बड़ा और हाई-कैपेसिटी बैटरी वाला बताया जा रहा है, जिसके चलते इसे अत्यंत संदिग्ध माना जा रहा है.
ड्रोन मिलने की सूचना के तुरंत बाद सम थाना पुलिस और BSF की टीम ने क्षेत्र को घेराबंदी में लेकर जांच शुरू कर दी है. सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि यह ड्रोन कहां से आया और क्या यह सीमा पार से उड़कर आया है या किसी अन्य उद्देश्य से उपयोग में लाया गया था. ड्रोन की संरचना, पार्ट्स, बैटरी और तकनीकी स्पेसिफिकेशन की बारीकी से जांच की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियां इसे गंभीर मामला मानकर विभिन्न कोणों से जांच कर रही हैं.
ड्रोन मिलने के बाद बढ़ी सरहद पर सतर्कतास्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने ड्रोन के आसपास किसी व्यक्ति की गतिविधि नहीं देखी थी, लेकिन गिरने की आवाज सुनकर कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए थे. चूंकि यह इलाका भारत-पाक सीमा के बेहद करीब है, इसलिए किसी भी संदिग्ध तकनीकी उपकरण का मिलना सुरक्षा एजेंसियों के लिए अलर्ट का विषय बन जाता है. BSF सूत्रों के अनुसार तकनीकी जांच से यह स्पष्ट होगा कि ड्रोन में कैमरा, GPS या किसी प्रकार का डेटा ट्रांसमिशन सिस्टम लगा हुआ है या नहीं.
तकनीकी जांच जारी, सुरक्षा एजेंसियों में बढ़ी चिंताफिलहाल सम थाना पुलिस और BSF ड्रोन को कब्जे में लेकर इसे फॉरेंसिक और तकनीकी विशेषज्ञों की टीम को सौंपने की तैयारी कर रही हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने आसपास के गांवों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं और लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की तुरंत सूचना दें. सरहद पर मिले इस ड्रोन ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है और आने वाले दिनों में जैसलमेर व आसपास के क्षेत्रों में गश्त और निगरानी और अधिक कड़ी किए जाने की संभावना है.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Jaisalmer,Rajasthan
First Published :
November 30, 2025, 00:59 IST
homerajasthan
सीमा के पास संदिग्ध ड्रोन मिलने से सनसनी! क्या पाकिस्तान से आया? जांच शुरू



