पाइप को काटकर महिला की लाश निकाली गई…पटना एयरपोर्ट पर डेड बॉडी मिलने से सनसनी, पुलिस ने यह कहा

Last Updated:May 11, 2025, 06:41 IST
Patna Crime News: पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल बिल्डिंग में महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. महिला की पहचान स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होने की बात क…और पढ़ें
पटना एयरपोर्ट नये बिल्डिंग परिसर की पाइप में महिला की लाश मिली.
हाइलाइट्स
पटना एयरपोर्ट पर महिला की लाश मिलने से सनसनी. नये टर्मिनल बिल्डिंग के पाइप में मिली महिला की लाश. महिला की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगी.
पटना. बिहार की राजधानी में पटना एयरपोर्ट पर एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. महिला का शव नये टर्मिनल बिल्डिंग के पानी वाले पाइप में मिला है. पुलिस के अनुसार, प्रथमदृष्टया महिला एक मजदूर लग रही है और एयरपोर्ट पर काम करने वाली निर्माण एजेंसियों में उसके काम करने की बात कही जा रही है. पुलिस महिला की तस्वीर के आधार पर पहचान की कोशिश कर रही है. वहीं, किसी भी तरह की आशंका की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही की जाएगी. मौके पर सिटी एसपी भी पहुंचे थे.
जानकारी के अनुसार, पटना एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग में बरसात के पानी निकास वाली पाइप में शनिवार की रात इस महिला का शव मिला. उम्र लगभग 30 से 35 के बीच बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट थाना को जब यह सूचना मिली कि निर्माणाधीन नए एयरपोर्ट टर्मिनल पर किसी महिला की लाश अंदर देखी गई है तो मौके पर पुलिस टीम पहुंची और तुरंत महिला की लाश को रिकवर किया गया. इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस की ओर से बताया गया है कि महिला की डेड बॉडी को मोर्चरी में भेज दिया गया है और पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
पानी के पाइप में शव को घुसाया गया थाबताया जा रहा है कि महिला के शव को पाइप में घुसा दिया गया था और पाइप को काटकर लाश को निकला गया. महिला की पहचान अभी स्थापित की जा रही है और फिलहाल पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है. महिला की लाश को पेस्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा गया है. बकौल पटना पुलिस बलात्कार के बाद हत्या या किसी भी अन्य तरह की आशंका को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है.
Vijay jha
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomebihar
पाइप को काटकर महिला की लाश निकाली गई..पटना एयरपोर्ट पर डेड बॉडी मिलने से सनसनी