दौसा में सनसनीखेज खुलासा… निजी वीडियो बनाकर वसूली करने वाला ब्लैकमेलर चढ़ा पुलिस के हत्थे!

Last Updated:October 28, 2025, 17:26 IST
Dausa News: महुआ थाना पुलिस ने शैलेंद्र सिंह जाटव को ब्लैकमेलिंग और 45 हजार रुपए ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार किया, आरोपी पर पहले से पांच गंभीर मामले दर्ज हैं, जांच जारी है.
ख़बरें फटाफट

आशीष कुमार शर्मा/दौसा. जिले के महुआ थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर युवक को गिरफ्तार किया है जो लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे रुपए ऐंठने का काम करता था. आरोपी की पहचान शैलेंद्र सिंह जाटव निवासी टिकरी जाफरान के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने एक व्यक्ति का अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी और इसी डर का फायदा उठाकर उससे 45 हजार रुपए वसूल लिए. अब पुलिस ने आरोपी को पकड़कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.
बताया जा रही है कि पीड़ित व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने उसकी निजी वीडियो रिकॉर्ड कर ली थी. बाद में उसने उस वीडियो को वायरल करने की धमकी दी और मामले को दबाने के लिए 45 हजार रुपए की मांग की. भय और सामाजिक बदनामी के डर से पीड़ित ने आरोपी को पैसे दे दिए. लेकिन इसके बावजूद आरोपी बार-बार और रकम मांगने लगा, जिसके बाद पीड़ित ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.
शातिर अपराधी निकला आरोपी, पहले से दर्ज हैं कई गंभीर मामलेपुलिस ने शिकायत के आधार पर तकनीकी निगरानी और मोबाइल ट्रेसिंग के जरिए आरोपी शैलेंद्र सिंह जाटव को गिरफ्तार कर लिया. जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी कोई साधारण व्यक्ति नहीं बल्कि एक शातिर अपराधी है. उसके खिलाफ पहले से ही पांच अलग-अलग गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें अवैध हथियार रखना, बलात्कार, छेड़छाड़, अपहरण और लूट जैसे अपराध शामिल हैं. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या उसने पहले भी किसी अन्य व्यक्ति को इसी तरह ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठे हैं.
पुलिस ने बरामद किए अहम सबूत, आगे की जांच जारीमहुआ थाना पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के दौरान कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त किए हैं, जिनमें मोबाइल फोन और मेमोरी कार्ड शामिल हैं. इनसे कई अन्य लोगों के वीडियो मिलने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके साथियों की भी तलाश की जा रही है.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
October 28, 2025, 17:26 IST
homerajasthan
दौसा में सनसनीखेज खुलासा… निजी वीडियो बनाकर की वसूली, ब्लैकमेलर गिरफ्तार!



