Senuran Muthusamy Hundred IND vs SA 2nd Test: कौन हैं भारतीय मूल के सेनुरन मुथुसामी? गुवाहाटी में शतक जड़ ऋषभ पंत एंड कंपनी की नाम में किया दम

Last Updated:November 23, 2025, 14:00 IST
Senuran Muthusamy Century IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका ऑलराउंडर सेनुरन मुथुसामी ने गुवाहाटी टेस्ट में शतक जड़कर साउथ अफ्रीका को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. दूसरे दिन उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 192 गेंदों में शतक पूरा किया. उनके करियर का यह पहला टेस्ट शतक है.
सेनुरन मुथुसामी ने ठोका पहला टेस्ट शतक.
नई दिल्ली. गुवाहाटी में जारी भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच में एक भारतीय मूल के क्रिकेटर ने टीम इंडिया की नाक में दम करके रख दिया. 31 साल के इस स्टार ने शतक जड़कर तहलका मचा दिया है. यह साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर सेनुरन मुथुसामी हैं, जो पहले दिन के खेल के आखिरी सेशन में क्रीज पर आए थे. 25 रन से आगे बैटिंग करते हुए मुथुसामी ने दूसरे दिन के दूसरे सेशन में तीन अंकों का आंकड़ा छुआ और फिर अपने पहले टेस्ट शतक का जश्न हेलमेट और बल्ला उठाकर मनाया. इस शतक ने साउथ अफ्रीका को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है.
मुथुसामी ने गाड़ा खूंटा और जड़ दिया शतकमुथुसामी पहले दिन के खेल के आखिरी सेशन में क्रीज पर आए, जब साउथ अफ्रीका ने छठा विकेट गंवाया था. स्टंप्स तक वह 25 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके बाद उन्होंने दूसरे दिन क्रीज पर खूंटा गाड़ दिया. पहले सेशन में फिफ्टी पूरी करने के बाद दूसरे सेशन में उनके 6 साल के टेस्ट करियर का सबसे यादगार पल आया, जब उन्होंने सिराज की गेंद पर दो रन लेकर शतक पूरा किया. यह उनका पहला टेस्ट शतक है. मुथुसामी ने शतक तक पहुंचने के लिए 192 गेंदें लीं.
पहले वैरेन और फिर यानसेन के साथ बड़ी साझेदारी246 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीका 300 रन के अंदर ही ढेर हो जाएगा, लेकिन मुथुसामी ने ऐसा नहीं होने दिया. 7वें नंबर पर आकर उन्होंने पहले काइल वैरेन के साथ 7वें विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की और फिर मार्को यानसेन के साथ बड़ी साझेदारी की, जिससे साउथ अफ्रीका ने 400 रन का स्कोर पार कर लिया. दूसरे दिन के खेल के दूसरे सेशन तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 428/7 रहा. मुथुसामी 107 रन और यानसेन 51 रन पर नाबाद रहे.
Shivam Upadhyay
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 23, 2025, 13:41 IST
homecricket
कौन हैं भारतीय मूल के मुथुसामी? गुवाहाटी में शतक जड़ भारत की नाक में किया दम



