Set-top box expected to go away soon, 200 channels can be seen for fre | Set-top box की जल्द विदाई के आसार, TV पर मुफ्त देखे जा सकेंगे 200 चैनल
जयपुरPublished: Feb 15, 2023 01:19:30 am
तैयारी : टीवी में होगा इन बिल्ट सैटेलाइट ट्यूनर, लगाना होगा छोटा एंटीना
Set-top box की जल्द विदाई के आसार, TV पर मुफ्त देखे जा सकेंगे 200 चैनल
नई दिल्ली. टीवी के सेट-टॉप बॉक्स की जल्द विदाई के आसार हैं। केंद्र सरकार ऐसी व्यवस्था पर काम कर रही है, जिसमें टीवी में इन बिल्ट ट्यूनर (Built-in satellite tuner) लगा रहेगा। इसके जरिए करीब 200 चैनल मुफ्त देखे जा सकेंगे। इसके लिए छोटा एंटीना लगाना होगा, जो सैटेलाइट से लिंक होगा। सरकार इस बारे में जल्द नियम जारी कर सकती है।
सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के मुताबिक, 200 से अधिक चैनल के लिए टेलीविजन सेट में निर्माण के समय ही सैटेलाइट ट्यूनर लगाने की कवायद की जा रही है। इससे दर्शकों को दूरदर्शन की डिश के बिना कार्यक्रम देखने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि फ्री डिश पर सामान्य मनोरंजन चैनल का काफी विस्तार हुआ है। टेलीविजन में बिल्ट-इन सैटेलाइट ट्यूनर होगा तो अलग सेट-टॉप बॉक्स रखने की जरूरत नहीं होगी। इस मामले में फिलहाल फैसला बाकी है।