बीकानेर में कड़ाके की सर्दी और कोहरा

Last Updated:January 01, 2026, 09:51 IST
Bikaner Weather Fog Update New Year 2026: बीकानेर में नए साल 2026 की पहली सुबह घना कोहरा और शीतलहर लेकर आई. तापमान में 4 डिग्री की गिरावट के साथ ठंड बढ़ गई है और विजिबिलिटी 50 मीटर तक रह गई. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक कोहरे और सर्दी के बने रहने की संभावना जताई है.
ख़बरें फटाफट
Bikaner Weather: बीकानेर में नए साल के पहले दिन गुरुवार को मौसम ने अपने तीखे तेवर दिखाए. साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के साथ हुई. सुबह से ही शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में कोहरे की मोटी परत छाई रही, जिससे दृश्यता (विजिबिलिटी) 50 से 100 मीटर तक सिमट गई. इस कारण नेशनल हाईवे और मुख्य सड़कों पर वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग फॉग लाइट जलाकर रेंगते हुए आगे बढ़ते नजर आए.
बुधवार को जहां दिन का तापमान 23.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस था, वहीं गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री की भारी गिरावट दर्ज की गई. शीतलहर के चलने से ठिठुरन बढ़ गई है. शहर के हर चौक-चौराहों और हाईवे के किनारे लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखे. ठंडी हवाओं ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया, जिससे बाजारों में सुबह के समय चहल-पहल कम रही.
यातायात और जनजीवन पर असरकोहरे का सीधा असर रेल और सड़क यातायात पर देखने को मिला. उत्तर-पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से पहुँचीं. वहीं, रोडवेज और निजी बसों की रफ्तार भी धीमी रही. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि यह कोहरा और सर्दी कुछ फसलों (जैसे सरसों और गेहूं) के लिए लाभकारी साबित हो सकती है, लेकिन खुले आसमान के नीचे काम करने वाले मजदूरों और बेसहारा लोगों के लिए यह मौसम चुनौती बनकर उभरा है.
स्वास्थ्य विभाग की चेतावनीसर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों और डॉक्टरों ने विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के चिकित्सकों ने बुजुर्गों, बच्चों और सांस की बीमारी से ग्रसित लोगों को तड़के सुबह बाहर न निकलने की हिदायत दी है. लोगों को गर्म पेय पदार्थों का सेवन करने और सिर व कान ढककर बाहर निकलने की सलाह दी गई है ताकि हाइपोथर्मिया और कोल्ड स्ट्रोक से बचा जा सके.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
January 01, 2026, 09:51 IST
homerajasthan
बीकानेर में कोहरे की चादर के साथ नए साल का आगाज: विजिबिलिटी हुई कम, 4 डिग्री..



