माउंट आबू में कड़ाके की ठंड, माइनस 1 डिग्री पर जमा तापमान, गाड़ियों पर जमी बर्फ, देखें वीडियो

माउंट आबू में कड़ाके की ठंड, माइनस 1 डिग्री पर जमा तापमान, गाड़ियों पर जमी बर्फ, देखें वीडियो
Mount Abu Cold Wave: राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में इन दिनों सर्दी का सितम लगातार जारी है. तापमान जमाव बिंदु से नीचे चले जाने के कारण ठंड ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. देर रात न्यूनतम तापमान माइनस 1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है. सर्द हवाओं के साथ ठिठुरन इतनी बढ़ गई है कि लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं. देलवाड़ा क्षेत्र में सुबह के समय पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर बर्फ की चादर जमी हुई दिखाई दी. कारों और दोपहिया वाहनों की छतों पर जमी बर्फ ने पूरे इलाके को किसी पहाड़ी पर्यटन स्थल जैसा नज़ारा दे दिया.
इस नज़ारे को देखकर माउंट आबू पहुंचे सैलानी खासे रोमांचित नजर आए और कई पर्यटकों ने बर्फ जमी गाड़ियों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. स्थानीय लोगों के लिए हालांकि यह ठंड परेशानी का सबब बन गई है. सुबह और रात के समय ठिठुरन के कारण लोग घरों से निकलने से बचते दिखे. चाय, अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेकर लोग सर्दी से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी माउंट आबू और आस-पास के इलाकों में कड़ाके की सर्दी बनी रह सकती है, जिससे ठंड का असर और बढ़ने की संभावना है.
homevideos
माउंट आबू में कड़ाके की ठंड, माइनस 1 डिग्री पर जमा तापमान, गाड़ियों पर जमी बर्फ, देखें वीडियो




